गरीब दलित पर ग्राम प्रधान की दबंगई, बिना नोटिस बीना आदेश गिरा दी चार साल पुरानी घर की बाउंड्री वॉल, डीएम एसपी से लगाई न्याय की गुहार।




अमन केसरवानी के साथ रजनीश कुमार की रिर्पोट टुडे इण्डिया प्लस


चायल/कौशाम्बी। चरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत भिखारी का पुरवा गांव का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां ग्राम प्रधान द्वारा गरीब दलित के साथ अत्याचार हुआ है। आपकों बता दें की ग्राम प्रधान ने गुंडई व दबंगई से दलित के घर से लगी बहुत पुरानी बाउंड्री वॉल जेसीबी से गिरा दिया। प्रधानी के नसे में चूर ग्राम प्रधान ने बिना दलित को किसी सूचना के अपनी जेसीबी मशीन ले जाकर पुरी बाउंड्री वॉल को धाराशाही कर दिया। गौरतलब है कि ग्राम प्रधान ने दलित परिवार को न कोई नोटिस दिया ना ही किसी आधिकारी का आदेश दिखाया दिखाई तो सिर्फ़ अपनी दबंगई। जिसकी शिक़ायत पीड़ित दलित राम भवन पुत्र गयादीन पासी निवासी ग्राम भिखारी का पुरवा थाना चरवा तहसील चायल जनपद कौशांबी का मूलनिवासी घटना दिनांक 14/08/ 2023 समय करीब 1:00 बजे दोपहर को ग्राम प्रधान पति हरिश्चंद पुत्र इंदर पाल व हरिश्चंद्र का भाई धारा पाल व  रूपा पाल पुत्र गण इंदर पाल निवासी ग्राम भिखारी का पुरवा थाना चरवा तहसील चायल जनपद कौशांबी के रहने वाले राम भवन के दरवाजे के सामने जो खड़ंजा मार्ग बिछा था खडंजा मार्ग से हटकर राम भवन की बाउंड्री वॉल को जेसीबी से गिरा दिया जब राम भवन राम भवन ने प्रधान पति से पूछ मेरी बाउंड्री क्यों गिरा दिया क्या कोई आपके पास मेरी बाउंड्री वॉल गिराने का आदेश है तो विपक्षी ने कहा कि मैंने गिरवा दिया तुम्हें जो करना है कर लो और जाति सूचक शब्दों को प्रयोग कर गाली गलौज देते हुए जान से मारने की नीयत से दौड़ा लिया और कहा कि साले पासी तुझे जेसीबी से दबा कर जान से मार देंगे और औरतों ने विरोध किया तो उन्हें भी भद्दी भद्दी गाली गलौज दिया तथा गुप्त अंग में लाठी डालकर पूरे गांव में घुमाऊंगा कहकर भगा दिया हमारा हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता है चाहे जहां जाओ राम भवन का परिवार डरा सहमा हुआ है तब राम भवन में पुलिस अधीक्षक के समक्ष अपनी गुहार लगाई। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को जांच के आदेश दे दिए गए हैं। आखिर कब तक इस तरह दलितों पर जबरन दबंगई दिखाई जाएगी देश अपना 77वे स्वतंत्रता दिवस मना रहा है और कानून संविधान का राज चलता है फिर भी दलितों और गरीबों पर कानून का उल्लघंन करते हुए उन पर दबंग लोग अपना राज चलते हैं और मनमानी करते हैं इसका अंत कब होगा और ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post