एक्शन में पीडीए अवैध सांई ग्रीन सिटी प्लाटिंग पर चला पीडीए का बुलडोजर।



अमन केसरवानी के साथ रजनीश कुमार की रिर्पोट टुडे इण्डिया प्लस 

जनपद कौशाम्बी के संदीपन घाट थाना क्षेत्र के महंगाव मलाक मोइनुद्दीनपुर गांव के पास साई ग्रीन सिटी के नाम से प्लाटिंग हो रही थी जो पीडीए के मानकों में पूर्णतः अवैध पाई गई और जिस पर आज पीडीए ने कार्यवाही करते हुए बुलडोजर चला कर पुरी प्लाटिंग बुलडोजर चलवा कर ध्वस्थ कर दीया गया पीडीए के आला अधिकारियो की मौजूदगी में प्लाटिंग के सभी निर्माणधीन मकानों ऑफिस बाउंड्री वॉल गेट व अन्य अभी तरह के निर्माण को पूर्णतः बुलडोजर चाला कर ध्वस्त करवा दीया गया पीडीए के कर्मचारियों से पूछने पर उन्होंने ने बताया कि ये प्लाटिंग अवैध है इस लिए ये कार्यवाही की गई है। इस कार्यवाही के दौरान भरी तादाद में पुलिस बल तैनात रहे इस दौरान थाना संदीपन घाट के थाना प्रभारी दिलीप कुमार सिंह के साथ थाने की पूरी पुलिस फोर्स के साथ और सराय अकिल थाने की पुलिस स्थानीय प्रशासन के साथ साथ पीएसी की फोर्स व जिले से क्षेत्र आधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post