डीपीएम ने किया सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण
अमन केसरवानी/टुडे इंडिया प्लस
![]() |
| शौचालय का निरीक्षण करते डीपीएम |
जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वच्छ भारत मिशन नगरीय कृष्ण राज यादव ने शनिवार को सराय अकिल स्थित बस स्टाप एवं फकीराबाद आदर्श स्कूल के पास बने सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शौचालयों में गंदगी पाई। इस पर उन्होंने नगर पंचायत ईओ को सफाई कराने का निर्देश दिया।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वच्छ भारत मिशन नगरीय शनिवार को सरायअकिल कस्बे में रहे। सबसे पहले उन्होंने रोडवेज बस स्टाफ पर बने सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण किया। उन्होंने पाया कि शौचालय गंदगी से बजबजा रहा है। इसके बाद वह फकीराबाद मोहल्ले में आदर्श इंटर कालेज के बगल स्थित सार्वजनिक शौचालय पहुंचे। उन्होंने देखा कि यहां भी गंदगी का आलम है। इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर किया। इस दौरान मौके मौजूद नगर अध्यक्ष अनूप सिंह व ईओ अखिलेश सिंह ने कर्मचारियों को सफाई के लिए निर्देशित किया। ईओ ने डीपीएम को भरोसा दिलाया कि अब सार्वजनिक शौचालयों में गंदगी नहीं होने पाएगी।

Post a Comment