हाई मास्क लाइट खराब होने से चौराहे पर रहता है अंधेरा
अमन केसरवानी/टुडे इंडिया प्लस
जनपद कौशांबी के बेनीराम कटरा चौराहा व करन चौराहा पर विधायक निधि से लगी हाई मास्क लाइट की धज्जियां कुछ ही सालों में उड़ गए जिस कारण चौराहे पर अंधेरा छाया रहता है।
ग्रामीण बाबू पाण्डे, मोहित कुशवाहा, राजेश केसरवानी,गोपाल त्रिपाठी निवासी करन चौरहा, एवं सौरभ गुप्ता, सूबेदार पासी, सिंटू गुप्ता, बुध चंद्र मिश्रा, ने बताया कि यहां हाई मास्क लाइट विधायक निधि के द्वारा 2018 ने लगाई गई मगर कुछ ही सालों के बाद यह हाई मास्क लाइट खराब हो गई महेश अब नाम मात्र की एक लाइट जला करती है हाई मास्क लाइट काफी दिनों से बिगड़े होने कारण चौराहे में अंधेरा सा छा जाया करता है इसी तरह करन चौराहा 20 मई 2021 को हाई मास्क लाइट लगाई गई मगर महेश कुछ महीनों बाद यह हाई मास्क लाइट की धज्जियां उड़ गए जिससे महेश एक से दो हाई मास्क लाइट जलने से चौराहों पर अंधेरा छाया रहता है। जिससे एक अनहोनी होने का डर लोगों में बना रहता है। मगर कोई जिम्मेदार अधिकारी पर ध्यान नहीं दे रहा।

Post a Comment