थाना संदीपन घाट में अलग अलग मामलों के दो वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार करके भेजा जेल।
अमन केसरवानी के साथ रजनीश कुमार की रिर्पोट टुडे इण्डिया प्लस
कौशाम्बी। थाना संदीपन घाट पुलिस द्वारा अलग अलग मामलों में फरार चल रहे दो वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात दोनों अभियुक्तों को माननीय न्यायालय भेज दिया गया है।
पहला मामला थाना संदीपन घाट पुलिस उपनिरीक्षक राजबहादुर राय मय हमराह पुलिस बल द्वारा मु०अ ०सं० 343/16 धारा 323/ 504 भादवि से संबंधित वारंटी अभियुक्त सैय्यद अहमद पुत्र गुलाम अहमद निवासी कसिया पूरब थाना संदीपन घाट जनपद कौशांबी को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी के पश्चात विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेज दिया गया। इसी क्रम में दूसरा मामला थाना संदीपन घाट पुलिस थाना अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह राय मय हमराह पुलिस बल द्वारा मु०अ०सं० 293/20 धारा 2/3 उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट थाना मंझनपुर से संबंधित वारंटी अभियुक्त खुशी केसरवानी पुत्र मक्खन लाल केशरवानी निवासी मूरतगंज थाना संदीपन घाट जनपद कौशांबी को गिरफ्तार करते हुए विधिक कार्रवाई के पश्चात अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेज दिया गया है।
वाहन चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही
जनपद कौशांबी में चलाया जा रहा यातायात से संबंधित अभियान के क्रम में जनपद स्तर पर विभिन्न थानों व यातायात पुलिस बल द्वारा यातायात नियमों का पालन ना करने वाले के विरुद्ध सघन चेकिंग की गई । चेकिंग के दौरान दो पहिया /चार पहिया वाहनों को चेक किया गया यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले 130 वाहनों का चालान किया गया तथा एक वाहन को सीज किया गया।
निरोधात्मक कार्यवाही में कई अभियुक्त गिरफ्तार।
जनपद कौशांबी में अपराध के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में साधारण मारपीट व शांति भंग करने के आरोप में थाना मंझनपुर से सात थाना पश्चिम सरीरा से एक थाना संदीपन घाट से आठ थाना सैनी से दो थाना मोहम्मदपुर पैसा से दो थाना कड़ा धाम से एक कुल 21 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान कर्म माननीय न्यायालय भेज दिया गया है।
Post a Comment