जालसाजों ने फौजी के अकाउंट से उड़ाए 172000 जाने पूरी कहानी


अमन केसरवानी टुडे इंडिया प्लस 7007468543



थाना पश्चिम शरीरा क्षेत्र के अढौली निवासी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि वह रिटायर फौजी है। कुछ दिन पहले उसने भगवतपुर गांव के राकेश सिंह से एक जमीन का सौदा तय किया था। जमीन का सौदा होने के बाद फौजी ने एक लाख 72 हजार रुपये एडवांस भी दे दिया। छह महीने बाद जब उसने जमीन बैनामा करने की बात कहीं तो आरोपित मुकर गया। कहा कि अब वह जमीन नहीं बेंचेगा। इस पर फौजी ने दी गई रकम वापस मांगी तो आरोपित आग बबूला हो गया और उसे फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। शनिवार को पीड़ित थाने पहुंचा और मामले की नामजद शिकायत की। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपित राकेश कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्जकर लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post