तेज रफ्तार से आ रही ट्रेलर ने सड़क किनारे झोपड़ी के बाहर सो रही महिला को ट्रक ने कुचला महीला व मवेशी की मौत 


अमन केसरवानी टुडे इंडिया प्लस 7007468543



समदा चौराहे के समीप शनिवार देर रात तेज रफ्तार ट्रेलर ने सड़क किनारे झोपड़ी के बाहर सो रही महिला को कुचल दिया। हादसे में महिला समेत एक मवेशी की मौत हो गई। वहीं कुछ दूरी पर सो रही बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे से गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने रविवार सुबह समदा-महेवाघाट मार्ग पर चक्काजाम किया। इंस्पेक्टर ने उग्र लोगों को समझाते हुए शांत कराया। इसके बाद पुलिस ने घायल बेटी को जिला अस्पताल में भर्ती कराते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है।


थाना मंझनपुर क्षेत्र के समदा निवासी धर्मराज सरोज झोपड़ी बनाकर परिवार के साथ रहता है। शनिवार रात पत्नी सेवकी देवी (55) घर के बाहर चारपाई पर सो रही थी। रात करीब 11 बजे ओसा से भरवारी की तरफ गिट्टी लादकर जा रहा तेज रफ्तार ट्रेलर सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से टकराया। इसके बाद ट्रेलर ने सेवकी देवी व उसकी पास बंधी भैंस को कुचल दिया। हादसे में सेवकी देवी व भैंस की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं बेटी सपना जख्मी हो गई। बताया जा रहा है कि चालक इतना नशे में था कि वह गाड़ी से उतर नहीं पा रहा था। लोगों ने उसे पकड़ते हुए बाहर उतारा। रविवार की सुबह ग्रामीणों व परिजनों का गुस्सा भड़ गया। सड़क पर शव रख चक्काजाम कर दिया। हादसे के बाद बवाल की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर संतोष शर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। चालक को हिरासत में लेते हुए पुलिस ने उग्र लोगों को शांत कराया। इसके बाद पुलिस ने घायल बेटी सपना को जिला अस्पताल में भर्ती कराते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर हाल बेहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post