रेलवे लाइन पर मिले अधेड़ के शव की हुई शिनाख्त



अमन केसरवानी टुडे इण्डिया प्लस 7007468543


कौशाम्बी। दिल्ली हावड़ा रेल लाईन के अटसराय रेलवे स्टेशन के नजदीक धुमाई गांव के सामने रेलवे ट्रैक पर सोमवार को एक अज्ञात अधेड़ का शव क्षत विक्षत अवस्था में पाया गया था , रेलवे लाइन पर शव मिलने की खबर पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर शव की शिनाख्त के प्रयास में जुटी थी , मंगलवार को पुलिस ने अधेड़ के शव की शिनाख्त कर ली है।

बताया जाता है की सैनी कोतवाली क्षेत्र के अटसराय रेलवे स्टेशन के नजदीक भैरव बाबा मंदिर के समीप रेलवे ट्रैक के अपलाइन पर सोमवार को लगभग 55 वर्षीय अज्ञात अधेड़ का शव क्षत विक्षत अवस्था में पाया गया था । रेल लाइन में शव मिलने की खबर पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है । पुलिस ने सोमवार को अधेड़ की शिनाख्त सैनी कोतवाली क्षेत्र के कोरियो निवासी अजमेर सिंह पुत्र स्व केवल सिंह के रूप में की , पुलिस के अनुसार मृतक सोमवार की सुबह घर से बिना बताए निकला था जिसके बाद रेलवे ट्रैक पर शव पाया गया । अधेड़ की मौत की खबर पर घर में कोहराम मच गया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post