भरभरा कर गिरा जर्जर मकान का छज्जा चपेट में आने से नीचे खेल रहे आठ बच्चे गम्भीर रूप से घायल।



अमन केसरवानी टुडे इण्डिया प्लस 7007468543


कौशाम्बी।कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के परसरा गाँव में मंगलवार की सुबह एक जर्जर मकान का छज्जा अचानक से भरभरा कर गिर गया। जर्जर मकान की दीवार के बगल में खेल रहे आठ मासूम छ्ज्जे की चपेट में आकर उसके नीचे दब गये और चोटिल हो गए। चीख पुकार सुनकर आस पास लोग दौड़े और किसी तरह छ्ज्जे के नीचे दबे बच्चों को निकाला गया और आननफानन में डायल 108 पर कॉल एम्बुलेंस को बुलाया और घायल बच्चो को एम्बुलेंस की माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां सभी का इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक गम्भीर रूप में घायल एक बच्चे की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे प्रयागराज रेफर कर दिया।


आपको बता दें की कोखराज थाना क्षेत्र‌ के नगर पालिका परिषद भरवारी के परसरा गाँव के रहने वाले चेतराम की मौत बीते दो वर्ष पहले हो चुकी थी। मंगलवार की सुबह स्व. चेतराम के घर में उसके चार बच्चे आदित, आर्यन, रिया व स्नेहा व चायल से दवात में परसरा ननिहाल आई उसकी भांजी की दो बेटियाँ कनक व कशिश साथ ही गाँव के दिनेश कोटे दार का बेटा चंदू मंगलवार की सुबह घर के आँगन में खेल रहे थे । तभी जर्जर मकान का छज्जा अचानक से भरभरा कर गिर गया। घटना में पास ही खेल रहे आठों मासूम छ्ज्जे के नीचे दब गये। चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों ने किसी तरह छ्ज्जे के नीचे दबे बच्चों को निकाला और एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां सभी का इलाज चल रहा है। वहीं आदित की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे प्रयागराज रेफर कर दिया। घटना की सूचना के बाद से रिश्तेदार व परिवार जन घायल बच्चों का हालचाल जानने जिला अस्पताल पहुँच।

Post a Comment

Previous Post Next Post