कौशांबी पुलिस ने ट्रिपल मर्डर मामले का ऐसा किया खुलासा की लोगों में मच गया हड़कंप, एक क्लिक में जाने पूरी कहानी


अमन केसरवानी टुडे इंडिया प्लस 7007468543



ट्रिपल मर्डर मामले में खुलासा करते पुलिस अधीक्षक


जनपद कौशाम्बी के संदीपन घाट थाना क्षेत्र के ग्राम मोहिउद्दीनपुर गौस के बहु चर्चित ट्रिपल मडर का आज 6 दिन बाद वृस्पतिवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया गया है। सभी आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस अधीक्षक कौशांबी द्वारा प्रेस वार्ता कर मिडिया के सामने जानकारी दी गई। कौशाम्बी पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि जमीन के लिए एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना का मुख्य सूत्रधार पीएसी का जवान सुरेश सिंह है। सभी आरोपियों पर गैंगस्टर और रासुका के तहत भी कार्यवाही की जाएगी। घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र के ग्राम मोहिउद्दीनपुर गौस में दलित पासी समाज के पिता होरी लाल, पुत्री बृजकली व दामाद रामसरन की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया हैं। घटना को अंजाम देने में शामिल पीएसी के सिपाही सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। तीन अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। अवैध तरीके से जमीन कब्जा करने को लेकर सिपाही ने ट्रिपल मडर की घिनौनी साजिश रची थी। पुलिस अधीक्षक कौशांबी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता के दौरान घटना क्रम को सिलसिलेवार ढंग से खुलासा किया गया। जिस जमीन के विवाद में मृतक होरी लाल, व उसकी गर्भवती पुत्री बृजकली व दामाद शिवसरण रहते थे वह जमीन मोहिउद्दीनपुर के लालचन्द्र की थी। शिवसरन ने व होरी लाल द्वारा उस जमीन का एग्रीमेंट होरी लाल ने अपनी पुत्री बृजकली के नाम कराया था। उसी जमीन के ठीक सामने सुरेश सिंह का घर है जो पीएसी में तैनात हैं। सुरेश सिंह ने भी कई पट्टा धारकों से ज़मीन की रजिस्ट्री करवाई थी, मगर कब्जा नही कर पा रहा था। तब उसने पथरहा गांव के पूर्व ग्राम प्रधान अमर सिंह व जयकरन यादव सहित तीन लोगों को जमीन बेची थी। लेकिन किसी को कब्जा नही दिला सके। लेकिन खरीदारों ने जमीन का पैसा मांगने का दबाव बनाया तो उसने हत्याकांड की साजिश रची। हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपियों के कई घरों एवं वाहनों में आग लगा दी थी। इसके बाद गांव में तनाव का माहौल हो गया था। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है। एडीजी ने आरोपियों पर एनएसए के तहत कार्रवाई का निर्देश दिया था। 


ट्रिपल मर्डर मामले के खुलासे की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक


एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने प्रेसवार्ता में बताया की गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट और एनएसए के अन्तर्गत भी कठोरतम कार्यवाही की जाएगी। एसपी बृजेश श्रीवास्तव बताया की घटना के अनावरण के लिए 4 टीमें लगाई गई थी। सीओ चायल योगेन्द्र कृष्ण नारायण, थानाध्यक्ष संदीपन घाट दिलीप सिंह, थानाध्यक्ष सराय अकिल विनीत सिंह, एसओजी प्रभारी सिद्धार्थ सिंह टीम के प्रभारी रहे। गौरतलब हो कि संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर गौस गांव के होरीलाल का पट्टे की बेशकीमती जमीन को लेकर विवाद था। बीते 15 सितंबर शुक्रवार को जमीनी विवाद में होरीलाल उसकी गर्भवती बेटी बृजकली एवं कोखराज थाना क्षेत्र के काकराबाद निवासी शिवशरण की गोली मारकर हत्या की गई थी। हत्या के आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपियों के कई घरों एवं वाहनों को आग के हवाले कर दिया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post