खाता का स्टेटमेंट निकलवाने गए ग्राहक पर भड़क गए बैंक सेकेंड मैनेजर साहब।


अमन केसरवानी टुडे इंडिया प्लस 7007468543


बैंक मैनेजर के हरकतों से पीड़ित युवक 


खाते का स्टेटमेंट निकलने के लिए 500 रूपए की मांग करता है बैक के सेकेंड मैनेजर पैसा न देने पर नही होता है काम, ग्राहक ने जिला अधिकारी से की शिकायत।


जनपद कौशाम्बी के सराय अकिल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बसुहार तहसील चायल से मामला सामने आया है जहां बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा बेनीराम कटरा के बैंक सेकेंड मैनेजर आर०पी० द्वारा ग्राहक से खाते का स्टेटमेंट निकलवाने के लिए 500 रूपए की मांग की गई पैसा न देने पर मैनेजर साहब भड़क गए और ग्राहक को गाली गलौज देते हुए बैंक से धक्के मर कर बाहर निकल दिया जिससे नाराज़ ग्राहक ने आज दिनांक 21 सितम्बर दिन बृहस्पतिवार को मामले की शिकायत जिला अधिकारी कौशाम्बी की है, जिला आधिकारी द्वारा जांच के आदेश दे दिए गए हैं। गौरतलब है कि बुद्धचंद्र मिश्रा पुत्र स्वर्गीय कुंदन लाल मिश्रा निवासी ग्राम बसुहार तहसील चायल ने आज दिनांक 21 सितंबर को बैंक ऑफ़ बड़ोदा बेनीराम कतरा में स्टेटमेंट निकलवाने हेतु गया था जैसे ही बुद्ध चंद्र मिश्रा बैंक के अंदर गया और सेकंड मैनेजर आरपी से बुद्ध चंद्र मिश्रा ने कहा कि मेरा स्टेटमेंट निकलवाना है तो मैनेजर ने कहा किसका स्टेटमेंट निकालना है बुद्ध चंद्र ने कहा कि आवास का है तो मैनेजर ने कहा कि ₹500 दे दो तो निकलेगा तब बुद्ध चंद्र ने कहा कि मेरे खाते में सरकारी आवास का रुपए आया है तब मैनेजर ने कहा कि आपको ₹500 देना पड़ेगा जब उसने पैसा नहीं दिया तब उसको उल्टा सीधा बोलकर कहा कि बाहर चले जाओ दोबारा यहां मत दिखाई देना तब उसने कहा कि आप सरकारी वेतन पा रहे हैं तब भी रुपए मांग रहे हो । तब उसने उसको गाली गलौज देकर बाहर भगा दिया बैंक मैनेजर के द्वारा सभी लोग परेशान किए जाते हैं और बैंक के अंदर दलालों को बैठकर उनका काम ज्यादा किया जाता है पब्लिक का नहीं करता है और डाट कर भगा देता है । जिससे नाराज ग्राहक बुद्ध चंद्र ने डीएम कौशाम्बी इसकी शिकायत की और कहा की बाहर लगे और सेकंड मैनेजर बैंक आफ बडौदा ग्रामीण बैंक कटरा शाखा के शिकायत करते हुए जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है

Post a Comment

Previous Post Next Post