फांसी के फंदे पर लटकता मिला व्यक्ति का शव, परिवार में मचा कोहराम
अमन केसरवानी टुडे इंडिया प्लस 7007468543
![]() |
शहजादपुर में व्यक्ति की मौत से रोते बिलखते परिजन |
जनपद कौशांबी के थाना कोखराज क्षेत्र के शहजादपुर गांव में मिश्राना मोहल्ला में एक व्यक्ति का शव जो की फांसी के फंदे पर लटकता मिला। सुबह परिवार को सूचना मिली सूचना पर परिवार में कोहराम सा मच गया। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
कोखराज थाना के शहजापदुर गांव के मिश्राना मोहल्ला के उत्तर पूर्व छोर पर बने मकान के बाहर छप्पर में लगे बांस से रस्सी के सहारे फंदे से गृहस्वामी नत्थू सरोज 55 साल पुत्र स्व.लंबू का लटकता हुआ शव मिला है। सूचना पर मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दीया। और पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। मृतक के बेटे लवकुश ने बताया की रात को लगभग 11 बजे पिता ने गाली गलौज करते हुए हमें घर से भगा दिया सुबह उनका लटकता हुआ शव मिला। हालंकि की पूरे परिवार में मौत से कोहराम सा मचा है।
Post a Comment