पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के समीप तालाब में डूबा युवक







अमन केसरवानी टुडे इंडिया प्लस 7007468543

जनपद कौशांबी:पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के समीप जलकुंभी से भरे तालाब में एक युवक डूब गया। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तालाब में क्रेन की मदद से युवक की तलाश शुरू की। देर शाम तक उसका सुराग नहीं लग सका।


पूरामुफ्ती गांव निवासी गनेश कुमार ने बताया कि रविवार को वह घर की छत पर बैठे थे। इसी दौरान गुलाबी रंग की टी-शर्ट और नीली जींस पहने हुए करीब 20 वर्ष का एक युवक उनके घर के सामने स्थित तालाब में घुसने लगा। कुछ दूर तक वह जलकुंभी से भरे तालाब के ऊपर चलता गया। इसके बाद वह गहरे पानी में समा गया। इसकी गतिविधियां उनके सीसीटीवी में भी कैद हो गई है। गनेश ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मामले की जानकारी लोगों को हुई तो मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन और जेसीबी की मदद से कचरा और जलकुंभी को हटाकर युवक की खोजबीन कराई। लेकिन, देर शाम तक युवक का सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने देर शाम कार्रवाई बंद करते हुए सोमवार को तलाश करने की बात कही है। इस सम्बंध में एसओ उपेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि युवक कौन है, कहां का है यह भी पता नहीं चल सका है। फिलहाल उसकी तलाश जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post