बाइक सवार व मवेशी की आमने सामने से हुई जोरदार टक्कर बाइक सवार की ईलाज के दौरान मौत
अमन केसरवानी टुडे इंडिया प्लस 7007468543
कौशाम्बी।पश्चिम सही का थाना क्षेत्र के केवटरहा गांव निवासी बरमदीन 55 पुत्र स्वर्गीय बुद्धदीन मंगलवार शाम 4:00 बजे अपनी रिश्तेदारी महेवा घाट थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव जा रहे थे बरमदीन जैसे ही पश्चिम शरीरा के बैरमपुर पुलिस चौकी के के पास पहुंचे थे तभी बाइक के सामने मवेशी आ गई जिससे उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई जिसे बरमदीन बुरी तरह घायल हो गए। दुघर्टना देखकर आसपास के मौजूद लोगों ने घायल अधेड़ को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां बुधवार दोपहर अधीन की इलाज के दौरान मौत हो गई । जैसे ही घटना की ख़बर परिजनों को हुई तो परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पश्चिम शरीरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Post a Comment