कान्हा की मनमोहक झांकी देख आनंदित हुए पश्चिम शरीरा वासी
अमन केसरवानी टुडे इंडिया प्लस 7007468543
*कौशाम्बी।* नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा के माँ झारखण्डी नगर में बुधवार को भगवान श्री बिहारीलाल की मनमोहक झांकी गाजे बाजे के साथ निकाली गई यह जलविहार भाद्र पद मास के शुक्ल पक्ष की त्रियोदशी तिथि को हर वर्ष मनाया जाता है।नगर भृमण के लिए निकली झांकी का लोगो ने जगह जगह स्वागत किया।देर शाम पिपरा तालाब में बिहारी लाल की झांकी का नौकाविहार कराया गया।इस मौके पर प्रहलाद सिंह,अमर सिंह, पवन मिश्र,जनार्दन गर्ग,कौशलेंद्र सिंह,राघव सिंह,संजय मिश्र,अशोक दुबे,हरिशंकर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment