भाकियू लोक शक्ति के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन


अमन केसरवानी टुडे इंडिया प्लस 7007468543


ज्ञापन सौंपते किसान नेता 




*कौशांबी।* भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर स्यौराज सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष अनुराग गुप्ता (लाल बेटा) के आदेश अनुसार प्रदेश व्यापी ज्ञापन को लेकर मंडल अध्यक्ष प्रयागराज अनिल कुमार मौर्य के निर्देशन में लोक शक्ति के पदाधिकारी ने मंझनपुर कौशांबी में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर जल्द से जल्द मांगों को पूरा किए जाने की आवाज उठाई।


भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के जिला कार्यकारिणी सदस्य कौशांबी अंकुर पाल के नेतृत्व में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मंझनपुर तहसील में पहुंचकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपकर मांग किया कि हरियाणा में एम.एस.पी की मांग कर रहे यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं और लगे सभी मुकदमे बिनाशर्त वापस लिए जाएं तथा सभी को प्रभाव से रिहा किया जाए। इस भीषण गर्मी के समय बिजली कटौती के कारण क्षेत्र के लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है इसलिए तत्काल बिजली कटौती बंद करते हुए बिजली की कटौती सुचारू रूप से की जाये। किसानों को बिजली मुक्ति देने के संबंध में बजट सत्र के दौरान जो वादा किया गया था उसे तत्काल लागू कर किसानों को मुक्त बिजली दिया जाये। जल नल योजना द्वारा गांव के गालियों तक मार्ग लिंक रोड एवं नेशनल हाईवे तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध करने हेतु पाइप डालने के लिए लेबर / जेसीबी से खुदाई कर पाइप डालने के बाद उसे उनके द्वारा ठीक नहीं कराया जा रहा है जिसके चलते आम नागरिकों को आवा गमन में काफी असुविधा हो रही है उसको सुचारू रूप से ठीक कराया जाये। आदि जैसे समस्याएं ज्ञापन में शामिल है। इस मौके पर रामचंद्र साहू जिला उपाध्यक्ष, सुमित पाल जिला महासचिव, विकास वर्मा जिला सचिव, मनीष निषाद तहसील उपाध्यक्ष, तीर्थ कुमार ब्लॉक सचिव नेवादा, अनिल पाल ब्लॉक उपाध्यक्ष समेत आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post