युवक की गला रेत कर हुई हत्या पत्नी व उसके अज्ञात आशिक पर मुकदमा दर्ज , 


अमन केसरवानी टुडे इंडिया प्लस 7007468543

नहर में मिली युवक की लाश को शील करती पुलीस 


सराय अकिल के रसूलपुर टप्पा गांव के समीप मंगलवार रात युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। बुधवार सुबह युवक की हत्या की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच में जुट गई है।


रोते बिलखते परीजन को शांत कराती पुलीस 


फकीराबाद खरका निवासी मोहन लाल (35) पुत्र रतऊ पल्लेदारी का काम करता था। पत्नी गुड़िया ने बताया कि मंगलवार शाम वह घर से सौ रुपये लेकर पड़ोसी युवक के साथ रसूलपुर टप्पा आरा मशीन खाना बनाने के लिए लकड़ी खरीदने निकला था। देर रात घर वापस नहीं लौटने पर अनहोनी की आशंका पर उसकी खोजबीन शुरू कर दी। तलाश के दौरान बुधवार सुबह जानकारी मिली कि रसूलपुर टप्पा स्थित अम्बारी माइनर (छोटी नहर) में मोहन का शव पड़ा है। घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों का शव देख चीख पुकार मच गया। युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गई थी। जबड़ा और ठुड्डी टूटा हुआ था। घटना स्थल पर पहुंचे सीओ योगेंद्र कृष्ण नारायण एवं इंस्पेक्टर विनीत सिंह ने परिजनों से पूछताछ कर मृतक मोहन की पत्नी व उसके अज्ञात प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

बिन्नई गांव में रोते बिलखते परिजन 


- मृतक के मां बाप ने बहू पर हत्या करवाने का लगाया आरोप

मृतक मोहन की मां देवपति और पिता रतऊ ने बताया कि मोहन की उसकी पत्नी गुड़िया से बनती नहीं थी। आरोप लगाया कि गुड़िया का किसी से प्रेम प्रसंग चल रहा है। इसी को लेकर आयेदिन दोनों में विवाद होता रहता था। मंगलवार शाम भी दोनों में झगड़ा हुआ था। उन्होंने घटना स्थल पर ही आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि घर से निकलने के तुरंत बाद गुड़िया ने किसी के मोबाइल पर फोनकर मोहन को आज के बाद घर न लौटने की धमकी दी थी। उसी के बाद बेटे की गला रेत कर हत्या की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post