प्रेमी के साथ मिलकर विवाहिता ने पति को उतारा मौत के घाट
![]() |
| प्रेमी संग पत्नी पति को उतारा मौत के घाट मृतक पति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम भेजते पुलिस |
रात में पत्नी से हुआ था विवाद पत्नी ने धमकी दी कि तुम सुबह तक बच नहीं सकते हो
कौशांबी। सराय अकिल थाना क्षेत्र के फकीरा बाद खरका गांव में पत्नी से विवाद होने के बाद घर से निकले युवक की दूसरे दिन अनवारुल हक सिद्दीकी गर्ल्स कॉलेज रसूलपुर टप्पा के पास एक सूखी नहर में रक्त रंजित शव मिला है नहर में युवक का शव पड़े होने की जानकारी मिलने पर मौके पर तमाम लोगों की भीड़ लग गयी मामले की सूचना पुलिस को दी गई सूचना पाकर मौके पर पहुँची शव पड़े होने की जानकारी पर मौके पर परिजन भी पहुंच गए पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मृतक के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि अपने प्रेमी के साथ मिल कर उसकी बहू ने हत्या की है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है
जानकारी के मुताबिक सरायअकिल थाना क्षेत्र के फकीरा बाद खरका गांव निवासी मोहन लाल पासी उम्र लगभग 25 वर्ष पुत्र रताऊ लाल पासी पल्लेदारी कर परिवार का जीविकोपार्जन करता है उसकी पत्नी आए दिन अपने प्रेमी से फोन पर बात करती थी जिससे उसका अपनी पत्नी से विवाद होता था मंगलवार की रात्रि फिर दंपति के बीच विवाद हुआ था बुधवार की सुबह अनवारुल हक सिद्दीकी गर्ल्स कॉलेज रसूलपुर टप्पा के पास नहर में शव पड़े होने की जानकारी लोगों को मिली मौके पर लोगों की भीड़ लग गई परिवार के लोग भी मौके पर पहुँच गए शव की शिनाख्त मोहनलाल के रूप में हुई मोहनलाल के पिता रतऊ लाल के अनुसार मंगलवार को बेटे और बहू गुड़िया देवी में विवाद हुआ था। पल्लेदारी के बाद जब वह चौराहे से वापस घर लौटा तो बहू ने उसे खाना भी नहीं दिया था। पत्नी ने धमकी दी कि तुम सुबह तक बच नहीं सकते हो। विवाद के बाद युवक घर से चला गया पूरी रात वापस नहीं लौटा इतना ही नहीं रतऊ लाल ने बहु पर दूसरे युवकों से अवैध संबंध का भी आरोप लगाया है उसने कहा कि उसने प्रेमी से हत्या कराई है और लाश को नहर में ठिकाने लगा दिया है सूचना पर पहुंची सराय अकिल पुलिस ने इसकी जानकारी सीओ योगेंद्र कृष्ण नारायण को दिया। जानकारी होने पर घटनास्थल पर पहुंचे सीओ चायल ने मीडिया कर्मियों को बताया कि डेड बॉडी पर कुछ इस तरह के निशान है कि जानवरों के काटने के भी हो सकते हैं। और भी दूसरी बातें हो सकती हैं। डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है जो रिपोर्ट आएगी उसी के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी। किस तरह से इनकी मौत हुई है अभी यह क्लियर नहीं है।

Post a Comment