सुपारी कीलर को पुलिस ने अवैध तमंचा व कारतूस के साथ कर लिया गिरफ्तार, गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने किया ऐसा काम की मच गया हड़कंप 


अमन केसरवानी टुडे इंडिया प्लस (7007468543)


सराय अकिल पुलिस को मिली सफलता 




सरायअकिल थाना पुलिस ने मंगलवार की रात कोटिया गांव में दबिश देकर सुपारी किलर व उसके साथियों को अवैध असलहों के साथ धर दबोचा। पकड़ा गया रामदास पाल कुख्यात अपराधी में शुमार है। हत्या, हत्या के प्रयास समेत लूट की कई वारदातों को इस शातिर ने गैंग के साथ अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपियों का चालान कर दिया है।


अवैध तमंचे के साथ अभियूक्त गिरफ्तार 


सराय अकिल थाना के एसआई राधामोहन त्रिवेदी एवं गौरव त्रिवेदी ने प्रभारी निरीक्षक विनित सिंह के नेतृत्व में मंगलवार की रात हमराहियों के साथ गश्त पर थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली शातिर अपराधी रामदास पाल व उसका साथी संदीप पाल अन्य साथियों के साथ अवैध असलहों के साथ गांव में मौजूद है। किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश में है। जानकारी होते ही एसआई ने टीम के साथ छापा मार दिया। मौके कोटिया निवासी से शातिर अपराधी रामदास पाल, संदीप पाल व रणविजय सिंह व प्रयागराज के पीपलगांव निवासी पंचलाल को गिरफ्तार लिया। इनकी तलाशी हुई तो 315 बोर के तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। पुलिस के छापा मारते ही गांव के लोगों ने पुलिस का घेराव कर लिया था। पुलिस की कार्रवाई का लोग विरोध कर रहे थे। पुलिस ने किसी तरह आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना ले आई। पुलिस ने आरोपियों का चालान कर दिया है। पकड़े गए आरोपी रामदास पाल के खिलाफ 18 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें हत्या, हत्या के प्रयास व लूट के मामले हैं। वहीं संदीप पाल के भी खिलाफ 18 मुकदमे हैं। संदीप पाल के भी खिलाफ संगीन धाराओं में कई थानों में केस दर्ज है। इंस्पेक्टर विनीत सिंह ने बताया कि रामदास पाल शातिर है। हाल ही में जमानत पर रिहा हुआ है। इसकी निगरानी की जा रही थी। अवैध गतिविधियों में शामिल होने पर कार्रवाई की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post