संगठन के किसानो ने तहसील को सौंपा ज्ञापान जानें मामला 

अमन केसरवानी टुडे इंडिया प्लस 7007468543






भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार पांडेय के अनुसार नलकूप मालिक आर्थिक तंगी के कारण समय से बिजली के बिल का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं। इसके कारण उनका कनेक्शन काटा जा रहा है। उनको बिल जमा करने का समय दिया जाए। घरों के भी बिल पांच हजार बकाया होने पर कनेक्शन काट दिया जा रहा है। इसे रोका जाए। लाइन फाल्ट होने पर उसे ठीक कराने के लिए लाइनमैन एक हजार रुपये की मांग करता है। इससे लोग काफी परेशान है। तहसील चायल के चक बादशाहपुर गांव निवासी रामकिशोर, धीरज,नथई लाल और जगमोहन को 2013 में पट्टा दिया गया था लेकिन आज तक उनको जमीन पर कब्जा नहीं मिला। उनको तुरंत जमीन पर कब्जा दिलाया जाए। कमालपुर गांव में सरकारी हैंडपंप कई वर्षों से खराब पड़ा है। इसकी मरम्मत कराई जाए। जिलाध्यक्ष ने नायब तहसीलदार कपिल मिश्रा को पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा। नायब तहसीलदार ने शिकायत की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर नन्हें तिवारी, मूलचंद, गोविंद नारायण मिश्रा, मान सिंह पटेल, राम सिंह पटेल,राकेश कुमार, दिलकुमार,ओम नारायण, दशरथ लाल, पवन कुमार यादव, राजू पटेल, दिल कुमार, रोहित कुमार, मुन्ना लाल और पंचम लाल आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post