जांच में कमी मिलने पर नाराज़ हुए अफसर 


अमन केसरवानी टुडे इंडिया प्लस 7007468543





मंझनपुर ब्लाक के तियरा जमालपुर गांव में घोटाले की जांच करने पहुंचे नायाब तहसीलदर मोबीन अहमद ने ग्राम प्रधान पप्पू को जमकर फटकार लगाई। इतना ही नहीं सचिव के गायब रहने पर बिफर गए। फोन से बात कर सचिव विनय चौधरी को 7 मिनट में पहुंचने का निर्देश दिया। जैसे ही सचिव विनय मौके पर पहुंचे घोटाले की हुई शिकायत पर नायब तहसीलदार ने सवाल शुरू किया।


हैंडपंप मरम्मत का धन निकाला गया जबकि मरम्मत चंदे के रुपये से किया गया है। नकुल, सूरजपाल, गोपी के दरवाज़े लगे हैंड पंप को मरम्मतीकरण बताते हुए रुपया निकाला गया। इसकी भी गहनता से जांच की गई। हैंडपंप रीबोर का स्थान पूछा तो प्रधान और सचिव जवाब नहीं दे सके। मामले में कई घोटाला सामने आने पर जांच अधिकारी मोबीन अहमद ने कारवाई करने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post