ट्रक की टक्कर से टूटा छात्र का हाथ
अमन केसरवानी टुडे इंडिया प्लस 7007468543
![]() |
| टक्कर से छात्र का हाथ टूटा |
जनपद कौशांबी के थाना सैनी के अझुआ चौकी क्षेत्र में एक तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने स्कूली छात्र को जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसका बाया हाथ टूट गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और जांच में जुटी हुई है।
आज सुबह लगभग 8 बजे सौरभ पाल पुत्र स्व: श्रवण पाल जिसकी उम्र लगभग 12 साल है। जो अझूआ के ही किसी निजी स्कूल का कक्षा 6 का विद्यार्थी है।जो सुबह घर से स्कूल जा रहा था तभी अझुआ मंडी गेट के सामने रोड पार करते समय सड़क पर कोई वाहन खड़ा होने के चलते ट्रक से टकरा गया।जिससे सौरभ का बायां हाथ टूट गया है।जिसे इलाज के लिए चौकी इंचार्ज अरुण कुमार मौर्य ने अझुआ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था जहां हालत नाजुक होते देख कर विद्यार्थी के परिजन उसे किसी अन्य अस्पताल ले गए।

Post a Comment