अझुआ जीटी रोड पर चोरों का हौसला हुआ बुलंद आए दिन हो रही है चोरियां 



अमन केसरवानी टुडे इंडिया प्लस 7007468543


बैटरी रिक्शा की बैटरी की तलाश करते रिक्शा चालक



जनपद कौशांबी के थाना सैनी के अंतर्गत चौकी अझुआ के क्षेत्र में इस समय चोरों का हौसला बुलंद है। आए दिन चोरियां हो रही हैं। आज फिर सुबह भोर  में एक बैटरी रिक्शा से बैटरी को चोरों ने पार कर दिया। सुबह जब रिक्शा चालक देखा तो उसके होश उड़ गए।पीड़ित ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई पुलिस जांच में जुटी।


आज  लगभग 3:50 बजे भोर में अझुआ  वार्ड नं 7 जी टी रोड निवासी देवानंद पुत्र हरिप्रसाद जिसका रिक्शा संख्या UP 73 A 9126 है रोज की तरह घर के सामने खड़ा था। जिसमें से चोरों ने बैटरी को गायब कर दिया। जो आज सुबह ही वहीं रिक्सा जो कुछ दूरी धर्मा देवी इण्टर कॉलेज के पास केन मोड़ पर खड़ा मिला। परंतु रिक्शे में एक भी बैटरी नहीं थी। यह देखते ही पीड़ित के होश उड़ गए वही आपको बता दें कि इसके पहले भी  वार्ड नं 7 के ही निवासी आनंदी कुमार का रिक्शा गायब हुआ था जो अगले दिन अमिता पुर के पास मिला लेकिन रिक्शे की सभी बैट्रियां गायब थीं। अब पुलिस पर यह बड़ा सवाल है कि आए दिन आखिर उनके क्षेत्र में कैसे बैटरी चोरों के हौसले बुलंद है। और पुलिस क्यों ऐसे बैटरी चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम नहीं कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post