चायल में इनामी दंगल का हुआ आयोजन, पहलवानों ने दिखाई अपनी पहलवानी


अमन केसरवानी टुडे इंडिया प्लस 7007468543

चायल में पहलवानी दिखाते पहलवान


जनपद कौशांबी चायल में इनामी दंगल का अयोजन जो की 19 तारीख दिन बुधवार को किया गया। जिसमें बहुत दूर दूर से पहलवान आये और अपनी कला का प्रदर्शन दिखाया। वहीं पहलवान अंकुर बांदा और अभिषेक मध्य प्रदेश की बीच कुश्ती हुई साथ ही अंकुर बांदा ने कुस्ती में अभिसेक को पटखनी देकर जीत हासिल की वहीं इस मौके पर भारी संख्या में दंगल देखने वालों की भीड़ लगी रही। साथ ही पहलवानों के ऊपर कमेंटी की तरफ से इनाम भी रखा गया था। इस मौके पर दंगल कमेंटी के अध्यक्ष अम्मार अहमद , सुमरा अहमद,तारीक अहमद ,आदिल जाफरी ,महेश यादव आदि कमेटी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post