तालाब में तब्दील सड़क गहरे पानी में चलने को मजबूर राहगीर दर्जनों गांव के लोगो व स्कूली बच्चों को अनेजाने होती है परेशानी।

तालाब नुमा सड़क से स्कूल जाती छात्राएं


मनौरी बाजार से प्रयागराज शहर को जोड़ती है ये सड़क, सड़क के इस गहरे गड्ढे में आए दिन गिर कर चोटिल होते हैं राहगीर कब होगा उसका उद्धार।


अमन केसरवानी की रिपोर्ट टुडे इण्डिया प्लस 


 मनौरी कौशाम्बी। तहसील चायल क्षेत्र के ग्राम महमूदपुर मनौरी बाजार स्थित महर्षि दयानंद बालिका इंटर कालेज के सामने पानी की नदी बहती है जिसमे इतना पानी है कि आप नहाना चाहो तो नहा लो महर्षि दयानंद चौराहे से लिंक रोड जो कि मर्दान पुर होते हुए प्रयागराज शहर को जोड़ती है इस रोड पर नाली न होने की वजह से रोड पर बराबर पानी भरा रहता है जिसमे स्कूल की छात्राओं व आने जाने वाले राहगीर को इस बड़ी नदी से होकर गुजरना पड़ता है पानी ज्यादा होने की वजह से स्कूली छात्राए व आएदिन राहगीर गिरते रहते है कभी कभी तो चारपहिया वाहन निकलते वक्त बगल में खड़े लोगो को नहलाकर जाता है जिससे झगड़ा मारपीट आये दिन बना रहता है ।


पानी मे गिरकर पिछले महीनों में कई लोग चोटहिल भी हो चुके है।


अब कसूर किसका है ये देखना है कि पानी सालो से भरा रहता है बाजार के व्यापारी भी इसी पानी मे नहाते हुए जाते है अभी तक नाली बनाई क्यों नही गयी पानी निकालने का रास्ता क्यों नही सोचा गया 


जिम्मेदार अधिकारी आंख बंद करके बैठे है इस मौसम में अनेकों बीमारी पानी के ठहराव की वजह से पैदा हो रही है जिससे आसपास के अस्पतालों में डेंगू ,मलेरिया ,चिकनगुनिया ,

वायरल फीवर जैसी बीमारियों में लोगो की जान जा रही है वही इतनी बड़ी समस्या आखिर जिम्मेदारों को क्यों नही दिखती ।

महर्षि दयानंद रोड मनौरी के व्यापारी रतन केशरवानी ,आशीष केशरवानी ,रिंकू केशरवानी ,राजन केशरवानी, दीपू केशरवानी ,सुनील केशरवानी आदि लोगो ने इस समस्या पर जिलाधिकारी महोदय से निवेदन किया है कि इस समस्या से निदान दिलाये।

Post a Comment

Previous Post Next Post