बिजली विभाग के जेई पर महिला ने लगाया अवैध वसूली करते समय छेड़छाड़ का आरोप


अमन केसरवानी टुडे इंडिया प्लस 7007468543






कौशाम्बी । पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के ग्राम चम्पहा बाजार में 26 तारीख को 3:00 बजे बिजली विभाग का छापा पड़ा चम्पहा बाजार के निवासियों को परेशान करते हुए किसी की तार काटी गई तो किसी के घर में घुसकर बाईपास चेक किया गया । इसी दौरान चम्पहा बाजार की रहने वाली सविता देवी पत्नी अशोक कुमार गुप्ता के घर में घुसे जेई द्वारा महिला से अभद्रता करने का मामला सामने आया तभी गांव के लोगों ने इकट्ठा होकर घिराव कर लिया घेराव करते ही जेई आकाश कुमार पटेल व संविदा पर लगे लाइनमैन वहां से भाग निकले जब इसकी जानकारी चौकी और थाना पश्चिम शरीरा को दिया गया तो दोनों पक्ष की सुने की गई लेकिन जेई ने चार लोगों के नाम मुकदमा पंजीकृत कराया तब दूसरे दिन 27 तारीख को मंझनपुर जाकर एसडीएम को एप्लीकेशन दिया और पुलिस अधीक्षक को भी दिया और बिजली विभाग के एक्सियन को भी एप्लीकेशन देकर जेई को सस्पेंड व बर्खास्त करने के लिए मांग की गई।

सभी अधिकारियों ने आश्वासन दिया और कहा कि इस मामले की टीम गठित कर जांच कराई जाएगी जांच में यदि अगर गलत पाए गए तो आकाश सिंह पटेल के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी

सविता देवी रिपोर्टर के सामने आकर पूर्ण रूप से अपना बयान दिया और बताया कि जेई आकाश सिंह पटेल ने मेरे घर में घुसकर मुझे अभद्रता से बात किया और जबरदस्ती किया जब मैं हाथ छोड़ कर बाहर भागी तो चिल्लाई पास पड़ोस के लोग इकट्ठा हुए तो जैई वहां से रफू चक्कर हो गए

संविदा पर लगे लाइनमैन के ऊपर भी आरोप लगाया गया और कहां गया कि यह लोग नशे की आवेश में आकर के सभी लोगों को परेशान करते हैं और पैसे की डिमांड करते हैं पैसा न मिलने पर कहीं फेस उड़ाते हैं

दोबारा इनको फोन किया जाता है तो यह लोग पैसे की डिमांड कर तभी फेस जोड़ने का काम करते हैं अथवा रात भर गांव की जनता अंधेरे में रहने के लिए तरस जाती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post