ट्रिपल मर्डर में दोषी चकबंदी अधिकारियो को किया गया निलंबित
अमन केसरवानी टुडे इंडिया प्लस 7007468543
कौशाम्बी संदीपन घाट थाना क्षेत्र के ग्राम मोहिउद्दीनपुर गौस के पंडा चौराहे के पास बीते 15 सितम्बर को हुए तिहरे हत्याकांड में चकबन्दी विभाग के अधिकारियों का दोष जांच के दौरान दोष सिद्ध होने के पश्चात चकबंदी विभाग के पांच लोगों पर कठोर कार्यवाही की गई है जिससे पूरे चकबंदी विभाग में हड़कंप किया है ।
गौरतलब है कि चकबंदी प्रक्रियान्तर्गत थाना संदीपन घाट परगना व तहसील चायल के मोहद्दीनपुर गौस में हुए तिहरे हत्याकाण्ड के विरोध में हुई आगजनी की घटना, जिसमें परिलक्षित जमीनी विवाद सम्बन्धी तथ्यों की जॉंच जिला अधिकारी ने अपर जिलाधिकारी न्यायिक की अध्यक्षता में त्रिसदस्यीय जॉंच समिति से करायी मामले में जॉंच समिति की जॉंच आख्या प्राप्त हुई, जिसके आधार पर चकबन्दी लेखपाल राजकिरण शिलवन्त सिंह शिवेश सिंह तथा चकबन्दीकर्ता रामआसरे को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है, और मामले के विभिन्न स्तरों पर अफजाल अहमद खॉं, सहायक चकबन्दी अधिकारी चायल द्वारा की गयी लापरवाही एवं कर्तव्यों के प्रति उदासीनता बरतने के लिए इनके निलम्बन की संस्तुति की गयी है, तथा पर्यवेक्षणीय दायित्वों में शिथिलता के लिए चकबन्दी अधिकारी चायल (द्वितीय) के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही हेतु चकबन्दी आयुक्त, उत्तर प्रदेश लखनऊ को आख्या को प्रेषित की गयी है।

Post a Comment