ई-रिक्शा पर चढ़कर खेल रही बच्ची के गिरने से हालत गंभीर इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत
अमन केसरवानी टुडे इंडिया प्लस 7007468543
पिपरी थाना क्षेत्र के चलौली निवासी धारा सिंह पुत्र ऋषिकेश रविवार को दंहकान्दो का मेला देखने प्रयागराज गया था।बेटी चांदनी 6 वर्ष ई-रिक्शा पर चढ़कर खेल रही थी कि अचानक पैर फिसल गया और नीचे गिर गई और चोटें आई परिजनों ने एक निजी अस्पताल में इलाज कराया सोमवार को चांदनी की हालत गंभीर हुई तो परिजनों ने इलाज के लिए ले जा रहे थे कि रास्ते में मौत हो गई। वहीं मौत से पूरे परिवार में कोहराम साहब मचा हुआ है

Post a Comment