अनियंत्रित होकर पलटी आटो एक घायल
अमन केसरवानी टुडे इंडिया प्लस 7007468543
![]() |
| नई मियां के पुरवा में पलटी ऑटो एक घायल |
चायल चौकी के नाईम मियां का पूरा के पास चायल से मनौरी की तरफ जा रही तेज रफ्तार आटो अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे बैठे सवारी को चोटें आई पास के लोगों ने पहुंचकर बैठे सवारी को बाहर निकाला और इलाज के लिए चायल सीएचसी ले जाया गया
फूलचंद पुत्र छेदीलाल उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड नंबर1सरैया बाजार चायल समान खरीदने गया था समान खरीदकर घर आटो में बैठकर जा रहा था तेज रफ्तार आटो अनियंत्रित होकर नाईम मियां का पूरा के पास पलट गई आटो में बैठे सवारी को पास के लोगों ने निकाला गया जिससे एक सवारी को चोटें आई इलाज के लिए एम्बुलेंस से चायल सीएचसी ले जाया गया डाक्टरों ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल भेज दिया गया

Post a Comment