अनियंत्रित होकर पलटी आटो एक घायल 


अमन केसरवानी टुडे इंडिया प्लस 7007468543


नई मियां के पुरवा में पलटी ऑटो एक घायल


चायल चौकी के नाईम मियां का पूरा के पास चायल से मनौरी की तरफ जा रही तेज रफ्तार आटो अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे बैठे सवारी को चोटें आई पास के लोगों ने पहुंचकर बैठे सवारी को बाहर निकाला और इलाज के लिए चायल सीएचसी ले जाया गया 

 फूलचंद पुत्र छेदीलाल उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड नंबर1सरैया बाजार चायल समान खरीदने गया था समान खरीदकर घर आटो में बैठकर जा रहा था तेज रफ्तार आटो अनियंत्रित होकर नाईम मियां का पूरा के पास पलट गई आटो में बैठे सवारी को पास के लोगों ने निकाला गया जिससे एक सवारी को चोटें आई इलाज के लिए एम्बुलेंस से चायल सीएचसी ले जाया गया डाक्टरों ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल भेज दिया गया

Post a Comment

Previous Post Next Post