सांसद ने जिले में कर दिया ऐसा काम की अब लोगों को आने-जाने में होगी आसानी


अमन केसरवानी टुडे इंडिया प्लस 7007468543


कौशांबी सांसद ने की रेल मंत्री से मुलाकात

जनपद कौशांबी में सांसद विनोद सोनकर ने बुधवार को केंद्र सरकार के रेल मंत्री से मिलकर सिराथू और भरवारी में ट्रेनों के ठहराव की मांग फिर से दोहराई है। कहा कि इससे पहले भी रेल मंत्री को ज्ञापन दिया गया था। कार्रवाई न होने के कारण दोबारा मुद्दा उठाया गया है।


भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री व लोक सभा कौशाम्बी के सांसद विनोद सोनकर ने रेल मंत्री अश्वनी कुमार वैष्णव से बुधवार को मुलाकात की। बताया कि प्रयागराज-कानपुर रेलखंड पर स्थित सिराथू और भरवारी रेलवे स्टेशन जिले के प्रमुख स्टेशन हैं। सिराथू रेलवे स्टेशन से कड़ाधाम स्थित 51 शक्तिपीठ माता शीतला मंदिर है। जहां देश व प्रदेश से दर्शनाथियों का आवागमन रहता है। जनपद के लाखों श्रमिक दिल्ली व मुम्बई रोजगार के लिए जाते हैं। व्यापारियों का कानपुर आना-जाना रहता है, लेकिन रेलवे स्टेशन सिराथू में पर्याप्त ट्रेनों का ठहराव नहीं होता। इससे लोगों को दिक्कतें होती हैं। उन्होंने ट्रेन संख्या 12308-12309 जोधपुर हावड़ा, 20403-20404 प्रयागराज बीकानेर, ट्रेन संख्या 04151-04152 मुम्बई वाया प्रयागराज-कानपुर, ट्रेन संख्या 18101-18102 जम्मूतावी से टाटा नगर का ठहराव सिराथू में कराने की मांग की। इसी तरह भरवारी स्टेशन पर भी दो ट्रेनों का ठहराव कराने की मांग की। सांसद ने कहा कि इससे पूर्व में भी ज्ञापन देकर समस्या से अवगत कराया गया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। सांसद के मीडिया प्रभारी राजेंद्र पांडेय ने बताया कि रेल मंत्री ने मांगें पूरी कराने का आश्वासन दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post