एक क्लिक में जाने आखिर कौन है तीसरा पति-पत्नी के झगड़े का कारण 


अमन केसरवानी टुडे इंडिया प्लस 7007468543


हाथ फैला कर पिता ने सीओ से बताई अपनी कहानी 


सराय अकिल के रसूलपुर टप्पा गांव के मोहनलाल की हत्या की असल वजह क्या है। यह फिलहाल पुलिस के लिए पहेली बना हुआ है। फौरी जांच में तमाम चौंकाने वाली जानकारियां मिली हैं, जिससे पुलिस की निगाह में अपने ही निशाने पर आ गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का पुलिस को बेसब्री से इंतजार है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आते ही पुलिस आगे की कार्रवाई करने की तैयारी बना चुकी है।


रसूलपुर टप्पा निवासी मोहनलाल (35) मेहनत मजदूरी करके परिजनों का भरण-पोषण करता था। शराब के नशे में आए दिन मोहनलाल पत्नी से झगड़ा करता था। कई मर्तबा ऐसा हुआ कि मोहनलाल के पिता रजऊ की रजामंदी पर बहू गुड़िया ने पुलिस को फोन किया। पुलिस मौके पर आई। कार्रवाई के नाम पर लोगों ने सिर्फ समझौता किया था। हाल ही में यूपी 112 पुलिस को बुलाया गया था। यह तय है कि पति-पत्नी के बीच नहीं बन रही थी। इसकी वजह कोई तीसरा बताया जा रहा है। आखिर यह व्यक्ति कौन है, इसको लेकर गांव में तमाम तरह की चर्चाएं बनी रहीं। हत्याकांड की हकीकत क्या है, अब पुलिस की जांच में ही सामने आएगा। मोहनलाल की ओर से गंभीर आरोप गुड़िया पर लग रहे थे। यही हाल गुड़िया की तरफ से भी था। शराब के नशे में आकर वह पूरे घर को आसमान पर उठा लेता था। मंगलवार की शाम को सौ रुपया लेकर वह लकड़ी खरीदने निकला। मोहनलाल किन परिस्थितियों में गायब हुआ, उसकी लाश नहर में कैसे मिली। उसकी हत्या किसने की? अभी इन सारे सवालों का जवाब पुलिस के पास नहीं है। पुलिस को फिलहाल अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस अधिकारी मोहनलाल के शरीर में लगे घावों को एक्सीडेंटल मान रही है, जबकि परिजनों का साफ कहना है कि उसको धारदार हथियार से मारकर नहर में फेंका गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही इसकी तस्वीर साफ होगी। इस पूरे मामले में हत्या का केस दर्ज हो चुका है। पुलिस की निगाह प्रकरण में मोहनलाल के अपनों पर ही टिकी है। पुलिस का मानना है कि यदि हत्या हुई है तो किसी करीबी का हाथ हो सकता है। जल्द से जल्द इस घटना का खुलासा किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post