नवनिर्वाचित अधिवक्ताओं को दिलाई गई शपथ


अमन केसरवानी टुडे इंडिया प्लस 7007468543


कार्यक्रम में बैठे अधिवक्ता गण 


सिराथू  तहसील के वेलफेयर एसोशिएशन के तत्वधान में गुरुवार को सिराथू तहसील में अधिवक्ता संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष अनुराग पांडेय , पूर्व अध्यक्ष बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के जानकी शरण पांडेय ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। साथ ही नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को जीत का प्रमाण पत्र दिया गया। इस दौरान शपथ ग्रहण के बाद पदाधिकारियों ने उदबोधन में जिम्मेवारी का बेहतर तरीके से निर्वहन करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र भेट कर सम्मानित किया गया। इस इन बार काउंसिल के प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग पांडेय , पूर्व अध्यक्ष जानकी शरण पांडेय , बार काउंसिल के सदस्यव देवेंद्र मिश्र नगरेहा , एसडीएम सिराथू सौम्य मिश्रा , तहसीलदार अजीत कुमार सिंह , नायब तहसीलदार , भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य , चेयरमैन सिराथू राजेंद्र कुमार उर्फ भोला यादव , पूर्व अध्यक्ष बसंत सिंह , बालेंद्र धर दिवेदी , मो सफीक , प्रदीप रस्तोगी, राम नरेश सचान , चंद्रशेखर सिंह , हरिमोहन गुप्ता , जयदीप पांडेय , हेमंत जौहरी , दीपक मौर्य , शिव मूरत प्रजापति सहित समस्त अधिवक्तागण मौजूद रहे ।


 पदाधिकारियों को कराया गया शपथ ग्रहण


शपथग्रहण समारोह में जिला अधिवक्ता संघ सिराथू के अध्यक्ष शिव सेवक अग्रहरी , महामंत्री उमाकांत शुक्ल , कनिष्क उपाध्यक्ष राम करन यादव , कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह , वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप पांडेय , संयुक्त मंत्री राजकुमार निषाद , प्रकाशन मंत्री वकील कुमार मौर्य , पुस्तकालय अध्यक्ष सत्यदेव , आय व्यय निरीक्षक मिशिलेश चौरसिया एवं कार्यकारिणी सदस्य में अंजुम आरा , लवलेश कुमार विश्वकर्मा , राजेंद्र कुमार शामिल रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post