ट्रैक्टर ट्राली की आमने-सामने टक्कर में चली गई मासूम की जान तीन लोग हो गए घायल
अमन केसरवानी टुडे इंडिया प्लस 7007468543
![]() |
| एक्सीडेंट के दौरान कार के उड़ गए परखच्चे |
सैनी थाना क्षेत्र के धमनी-संभुई गांव के समीप बुधवार रात कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली की आमने-सामने टक्कर में मासूम बालक की मौत हो गई। वहीं कार सवार तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने पंचनामा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
चौहान का पुरवा मजरा कोरियों निवासी पिंटू सिह पुत्र गंगा सिंह बुधवार रात बीमार बेटे अनिकेत (03) का इलाज कराने सिराथू कार से जा रहा था। धमनी-संभुई गांव के समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली से सीधी टक्कर हो गई। दुर्घटना में कार में बैठे अनिकेत की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पिंटू, उ़र्फ सुमेर, ननकी देवी व बबलू गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा देख आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी पुलिस व परिजनों को देते हुए घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने चालक को ट्रैक्टर सहित गिरफ्तार कर लिया है। मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Post a Comment