एक क्लिक में जाने अधिशासी अभियंता ने दिए क्या आदेश
अमन केसरवानी टुडे इंडिया प्लस 7007468543
अधिशाषी अभियंता, विद्युत ने आम जनमानस को सूचित किया है कि ग्राम महावा में ट्रान्समिशन लाइन का कार्य करने के लिए दिनांक 24 सितम्बर 2023 को दोपहर 13:00 बजे से 19:00 बजे के मध्य में लगभग 03 से 04 घण्टें (आवश्यकतानुसार) शट डाउन के कारण 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र वैशकांटी अन्तर्गत विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। मुख्य रूप से ग्राम महावा, दानपुर, चक गुरैनी, कबरहा, बिन्दाव, सदुल्लापुर के साथ 16 ग्राम प्रभावित होगें, जिससे क्षेत्रवासी विद्युत सम्बन्धी आवश्यक कार्य को शटाडाउन से पहले कर लें। असुविधा के लिए खेद है ।
Post a Comment