अतरसुइया के मजरा प्युली असानदपुर के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा मिडेमिल में घटाला ग्रामीणों ने जताई नाराजगी।

तहरी की जगह घोटाले वाली खिचड़ी खाते बच्चे।

अमन केसरवानी की रिपोर्ट टुडे इण्डिया प्लस 


कौशाम्बी।विकास खण्ड कौशाम्बी के ग्राम पंचायत अतरसुइया के मजरा प्युली असानदपुर के प्राथमिक विद्यालय में आज तहरी सोयाबीन आलू डालकर और 100 ग्राम प्रति बच्चे को दूध खाना में देने का मीनू था लेकिन यहां के प्रधानाध्यापक ने तहरी के जगह पर खिचड़ी रोज परोस दी जाती हैं और बच्चे की संख्या भी बढ़ा कर लिख दी जाती है कई दिनों से अभिभावकों ने ग्राम प्रधान संदीप कुमार से शिकायत कर चुके थे आज जब ग्राम प्रधान ने मिड डे मिल चेक किया तो दूध का पता ही नही था और तहरी के नाम पर सिर्फ खिचड़ी परोसी गई और बच्चो को जमीन पर बैठा कर खाना परोसा गया था तो इस पर ग्राम प्रधान ने नाराजगी जाहिर की तो प्रधानाध्यापक ने कहा की खिचड़ी के जगह पर अभी मुर्गा नही बनावा दूंगा और ग्राम प्रधान को कोई भी अभिलेख देखने से मना कर दिया गया जब बच्चो की उपस्थित के बारे में पूछा तो 54 बच्चे रजिस्टर पर दिखाया गया लेकिन मौके पर मात्र 34 बच्चे उपस्थित मिले जिसमे चार बच्चे आगनवाड़ी के भी थे बच्चो से पूछने पर पता चला कि यहां दूध और फल आज तक दिया ही नही जाता जिससे ग्रामीण और ग्राम प्रधान काफी रोष व्याप्त है जिसकी शिकायत फोन के माध्यम से उच्च अधिकारी से किया गया

Post a Comment

Previous Post Next Post