खेतों में किसान ना जलाए पराली,जाने डीएम ने दिए क्या निर्देश


अमन केसरवानी टुडे इंडिया प्लस 7007468543




जनपद कौशांबी में विभाग की ओर से पराली प्रबंधन के लिए जनपद स्तरीय जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। शुभारंभ डीएम सुजीत कुमार ने दीप प्रज्ज्वलन से किया। इसके बाद उन्होंने कृषि प्रदर्शनी का अवलोकन किया।


गोष्ठी को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि पराली न जलाएं। पराली प्रबंधन के उपायों को अपनाएं। पराली जलाने से प्रदूषण का स्तर बढ़ता है और जमीन की उर्वरता घटती है। शासन द्वारा पराली जलाने पर संबंधित के विरुद्ध कारवाई के लिए निर्देशित किया है। विगत वर्ष पराली जलाने की घटनाएं सामने आई थीं। उन्होंने कहा कि पराली जलाने पर भूमि के आधार पर जुर्माना लगेगा। कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अजय सिंह ने कृषकों को बताया कि पराली को खेतों में ही सड़ाकर मिट्टी में मिलाएं। इससे मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ेगी। फसल का उत्पादन अच्छा होगा। पराली को सड़ाने के लिए कृषि विभाग ने पूसा बायो डिकम्पोजर की 21200 बोतलों की डिमांड भेजी है। एक सप्ताह में इसकी आपूर्ति कर कृषकों को निशुल्क प्रदान की जाएगी। इस दवा की प्रत्येक बोतल 100 मिलीलीटर की होगी। वेस्ट डिकम्पोजर का घोल बनाने के लिए एक ड्रम में 200 लीटर पानी लेकर उसमें दो किग्रा गुड़ डालकर अच्छे से हिलाकर मिलाएं तथा घुलने पर एक बोतल वेस्ट डिकम्पोजर पूरा डालकर लकड़ी या डण्डे से घोल को हिलाकर मिलाएं। इसके बाद पॉलीथीन से अच्छी तरह ढंककर सात दिन के लिए रख दें। इसके बाद इसमें झाग या मैट तैयार होने पर पराली को एकत्रित कर एक गड्ढे में डालकर कुछ पानी डालें व इसमें प्रतिदिन दवा के घोल का छिड़काव करें व गड्ढे में गोबर भी डाल सकते हैं। कुछ ही दिन में पराली सड़कर खाद बन जाएगी।


उप कृषि निदेशक सतेन्द्र तिवारी ने कहा कि जनपद के कम्बाइन हार्वेस्टर मालिकों द्वारा हार्वेस्टर में लगाए जाने वाले पूरक यंत्रों को क्रय करने पर 50 प्रतिशत का अनुदान अनुमन्य है। 10-12 दिनों में अनुदान प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पोर्टल खोले जाने की संभावना है। गोष्ठी में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने कहा कि जिनके यहां पराली अधिक होती है वह अपने नजदीकी गोआश्रय केन्द्र अथवा गोशाला में पराली लें जाएं। इसके बदले उन्हें एक ट्राली गोबर की खाद मिलेगी। इस प्रकार से आप अपने खेतों की उर्वरा शक्ति को बढ़ा सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post