नगर पालिका परिषद भरवारी के कान्हा गौशाला पहुंचकर चेयरमैन व ईओ लगाया झाड़ू 


अमन केसरवानी टुडे इंडिया प्लस 7007468543





कौशांबी। स्वच्छता अभियान के तहत रविवार को नगर पालिका अध्यक्ष कविता पासी व ईओ सुनील मिश्रा ने मूरतगंज स्थित कान्हा गौशाला व पल्हाना घाट में झाड़ू लगाकर साफ सफाई की। इस दौरान अध्यक्ष ने कहा कि साफ सफाई बहुत जरूरी है हमे अपने घरों के साथ- साथ अपने आसपास के क्षेत्रों में साफ सफाई ज़रूर करनी चाहिए जिससे कोई गम्भीर बीमारी जन्म न ले। इस दौरान ईओ व अध्यक्ष ने कान्हा गौशाला में एक घंटे श्रम दान कर सफाई का संदेश दिया।‌ इस मौके पर लिपिक बब्लू गौतम, राकेश पांडेय, दीप चंद्र दिवाकर, राम मिलन चौधरी, सुरेन्द्र सिंह, राम प्रकाश पटेल, अध्यक्ष प्रतिनिधि एडवोकेट आशीष कुमार पासी, सभासद प्रतिनिधि श्री विराट गुप्ता,सभासद प्रतिनिधि श्री राजू पासी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post