सऊदी में मजदूरी करने गए व्यक्ति की सड़क दुघर्टना हुई मौत




अमन केसरवानी टुडे इण्डिया प्लस 

कौशांबी। जिले के कड़ा धाम थाना क्षेत्र के मुल्लनपुर गांव के निवासी की सऊदी में व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई हैं किसी कम्पनी में मजदूरी करने गया था मृतक घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम मच गया है l जानकारी के मुताबिक संतोष 2017 को सऊदी गया था लोडर गाड़ी से सप्लाई काम करता था बीती रात लोडर गाड़ी से संतोष व ड्राइवर कहीं मॉल लोडिंग करने जा रहे थे तभी उनका एक्सीडेंट हो गया घटना में संतोष की मौके पर मौत हो गई और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है संतोष की मौत की खबर उसके साथ कमरे में रहने वाले उसके रूम पार्टनर ने उसके भाई अजय को दी, संतोष अपने पीछे चार छोटी बेटी व दो बेटों की जिम्मेदारी छोड़ गया, घटना की सूचना के बाद से संतोष के पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है, सात भाई में संतोष तीसरे नंबर के थे सऊदी जाने से पहले संतोष दिन-रात मेहनत करता था वह सुबह से ही कड़ा क्षेत्र की सभी बाजारों में सब्जी बेचने का काम करता था। अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि संतोष का शव रियाद सऊदी से कैसे भारत आए, इसको लेकर संतोष के छोटे भाई भाजपा नेता अजय मौर्य ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से बात कर भाई का शव भारत लाने की मांग की है उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पीड़ित परिवार आश्वासन दिया कि वह पूरा प्रयास करेंगे की संतोष का शव जल्द से जल्द भारत आ जाए,

Post a Comment

Previous Post Next Post