लापरवाह ट्रक चालक ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर हालत गंभीर




बाइक सवार युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है


अमन केसरवानी टुडे इण्डिया प्लस 

कौशाम्बी ।कोखराज थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह करीब 9/30 पर मूरतगंज महेवा मार्ग पर रांग साइड से आ रहे डंफर से बाइक सवार अधेड़ की आमने सामने टक्कर हो गई जिससे बाइक सवार अधेड़ गम्भीर रूप से घायल हो, वही रहे स्थानीय लोगों ने घायल को एम्बुलेंस से ईलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया व पुलिस को सूचना दी 

जानकारी के अनुसार कोखराज थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 पंडित गिरधारी लाल मेहता नगर स्थित बिसारा टावर तिराहे पर भरवारी की तरफ से रांग साइड से आ रहे डंफर से बाइक सवार नीरज साहू उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्र अंसुईया प्रसाद निवासी कोरिपुर थाना पश्चिम शरीरा, भरवारी स्थित पीएनजी प्राइवेट कम्पनी में सेल्समैन का काम करते हैं, सोमवर की सुबह कार्यालय आते समय रांग साइड से आ रहे डंफर से आमने सामने टक्कर हो गई जिससे बाइक सवार नीरज साहू गंभीर रूप से घायल हो गए, डंफर चालक टक्कर होते ही डम्फर छोड़ कर भाग गया, वहीं स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस के माध्यम से घायल को ईलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया और दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी l मौके पर पहुंचे सिंघिया चौकी प्रभारी आरएन सिंह ने डंफर को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी l

Post a Comment

Previous Post Next Post