सराय अकील में 92 सालों से लगातार हो रहा श्री राम लीला का मंचन,पंचदेव पूजा एवं विशेस पूजा व हनुमान जी महराज की पूजा अर्चना कर कराया गया ध्वजारोहण।




ध्वजारोहण के दौरान पूजा अर्चना करते भक्त 




जनपद कौशांबी के नगर पंचायत सराय अकिल के चावल मंडी में हर साल की भांति इस साल भी श्री रामलीला मंचन के आयोजन को लेकर बड़े ही धूमधाम से भक्तों ने भगवान की पूजा अर्चना कर ध्वजारोहण किया।

आज बृहस्पतिवार को चावल मंडी में श्री रामलीला मंचन के अयोजन को लेकर राम लीला कमेटी के अध्यक्ष गोपाल जी केसरवानी के  द्वारा पंचदेव पूजा एवं विशेस पूजा मे हनुमान जी महराज की पूजा अर्चना कर ध्वजारोहण कराया गया। फिर तुलसी दास एवं बाल्मिकी जी की पूजन कराकर पंद्रह दीन तक राम लीला का सुचारू रूप से मंचन हेतु ब्राह्मणों का भी पूजन कराया गया। एवं बृहद एवं भव्य ध्वजरोहण वेद मंत्र के बीच एवं पुजारी राम लीला कमेटी मंदिर एवं हनुमान निकेतन मंदिर, मल्लकेश्वर मंदिर,शंकट मोचन मंदिर, इन प्रमुख मंदिरों के  महंत पूजारी गिरीश दाश आचार्य के द्वारा यह पूजा अर्चना कर ध्वजारोहण संपन कराया गया। वहीं श्री राम लीला के मंचन की शुरुआत सराय अकील में मौजुद रहे थाना अध्यक्ष शिव सेवक सिंह ने सन 1931 मे यह श्री राम लीला का मंचन का अयोजन कराया था।उसके बाद दुर्गा प्रसाद रस्तोगी कमेटी अध्यक्ष बनाए गए फिर उसके बाद द्वारिका प्रसाद रस्तोगी बनाए गए एवं उसके बाद रमा शंकर रस्तोगी बनाए गए और उनके बाद बिरेंद्र प्रताप जायसवाल बनाए गए अध्यक्ष फिर उसके बाद 2013 मे कमेटी अध्यक्ष गोपाल जी केसरवानी बनाए गए तब से आज तक लगातार उन्ही के अध्यक्षता मे यह राम लीला लगातार चली रहीं है। वहीं इस बार बांदा, फतेहपुर, कानपुर, महोबा, चित्रकूट आदि कई जगह से कलाकर आए गे। और इस बार राम लीला की शुरुआत 16 अक्टूबर दिन सोमवार को मुकुट पूजा एवम नारद मोह लीला के साथ मंचन की शुरुआत होगी। वही दूसरे दीन में एवं ताड़का वध एवं प्रसाद ग्रहण एवं रात्रि मे मनु सतरूपा रावण जन्म एवं राम जन्म एवम तीसरे दिन में फुलवारी लीला एवं रात्रि में मुनि आगमन तड़का वध लीला एवं चौथे दिन में धनुष भंग परशुराम एवं रात्री में फूलवारी लीला नगर दर्शन व पांचवे दिन में राम जी की बारात एवं रात्री नगर दर्शन एवं छठवें दिन में राम भगवान की चौकी निकाली जाएगी और रात्री में धनुष खंडन एवं परशुराम लक्षमण संवाद एवं सातवे दिन में राम लीला कमेटी के चौतरे पर सीता हरण एवं रात्री में राम विवाह एवं आठवें दिन में भगवान राम की चौकी निकाली जाएगी। और रात्री में केवट संवाद एवं नवे दिन में राम लीला कमेटी की तरफ से करन चौराहा से कलात्मक रोशनी चौकी एवं दसवें दिन में विभीषण राज्यभिसेक एवं रात्री में लंका दहन एवं ग्यारहवें दिन लक्षमण शक्ति एवं कुंभकरण वध एवं मेघनाथ वध व बारहवें दिन रात्री में सती सिलोचना अहिरावण वध एवं तेरहवें दिन में भरत मिलाप एवं राज्याभिषेक कराया जाएगा। वही 20 अक्टूबर को रात्रि में भव्य राम बारात निकाली जाएगी। वही इस मौक़े पर मौजुद,कोषाध्यक्ष शंकर लाल केशरवानी, महामंत्री अनिल केसरवानी, मंत्री रुद्रेश कुमार,संगरक्षक कृष्ण नारायण रस्तोगी,संरक्षक रमेश सोनी, प्रबंधक संतोष सोनी, उपाध्यक्ष सतीश जायसवाल, दीपक श्रीवास्तव, सूचना मंत्री सुशील कुमार जयसवाल, महेश चंद्र केसरवानी, एवं नगर अध्यक्ष अनूप सिंह,शिव बाबू केसरवानी, युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरीशंकर मोदनवाल, राजेश चौधरी, मनीष केसरवानी, राजा भइया, निखिल केसरवानी, नितिन केशरवानी, सुंदरम केसरवानी, रिशु केसरवानी, अखिल रस्तोगी, रामू अग्रहरी, रंगा केसरवानी, जगदीश नेता जी, शिवनरेश, राहुल रस्तोगी, विजय रस्तोगी, मनु प्रकाश रस्तोगी, राजीव, संजय,एवं सराय अकिल प्रभारी निरीक्षक विनीत सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।






अमन केसरवानी पत्रकार टुडे इंडिया प्लस(7007468543)_

Post a Comment

Previous Post Next Post