पिपरी थाना के चायल चौकी इंचार्ज की लगातार कार्यवाही से अपराधियों में मचा हड़कंप



चौकी इंचार्ज मनोज तोमर ने दो दिनों के अन्तर से तीन वांछित अभियुक्तों को खिलाई जेल की हवा




अमन केसरवानी टुडे इण्डिया प्लस 


चायल कौशाम्बी। पिपरी थाना के चायल चौकी इंचार्ज मनोज तोमर ने मुकदमा अपराध संख्या 414/012 धारा 138 बी से संबंधित वारंटी सुरेश कुमार पुत्र रामदीन निवासी मीरपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया चौकी इंचार्ज के इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा है इसी कड़ी में बीते दिन चायल चौकी पुलिस द्वारा अलग अलग मामलो में दो वांछितो अभियुक्तों को इंचार्ज मनोज तोमर द्वारा चौकी पुलिस बल के साथ विद्युत अधिनियम से सम्बंधित वारंटी अभियुक्त बृजेश कुमार पुत्र बनवारी लाल निवासी मखऊपर थाना पिपरी जनपद कौशांबी को घेरा बंधी के बाद उसके गांव से गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में चौकी इंचार्ज चायल और मय हमराह पुलिस बल द्वारा धारा 323/504 के फरार आरोपी मोहम्मद आकिल उर्फ मो० शाहिल अहमद पुत्र स्व नन्हे निवासी कस्बा चायल थाना पिपरी जनपद कौशांबी को भी चौकी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात दोनों अभियुक्तों को न्यायालय भेज दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post