बैंक कर्मचारियों पर ही खाते से पैसा उड़ाने लगा आरोप
अमन केसरवानी टुडे इण्डिया प्लस
कौशाम्बी । सैनी कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय कस्बा के रहने वाले एक व्यक्ति ने सिराथू में स्थित एक बैंक के कर्मियो पर खाते से पैसा निकालने का आरोप लगाते हुए सैनी पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है ।
सैनी कोतवाली क्षेत्र के सैनी कस्बा निवासी बलराम सिंह पुत्र विजय सिंह ने सैनी पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र के हवाले से बताया की सिराथू कस्बे ने स्थित एक राष्ट्रीयकृत बैंक में उसका खाता है , बलराम सिंह का आरोप है की पांच दिन पहले चेक का भुगतान रोकने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था जिसके बाद शुक्रवार को बैंक पैसा निकालने गया था बैंक के शाखा प्रबंधक ने खाता बन्द होने की बात कहकर वापस लौटा दिया , जिसके बाद उसके खाते से 91 हजार रुपए निकल गए , पीड़ित ने बैंक कर्मियो पर आरोप लगाते में मामले में पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।
Post a Comment