दलित की ज़मीन पर जबरन कब्जा कर अवैध निर्माण कर रहा दबंग।
रिपोर्ट अमन केसरवानी टुडे इण्डिया प्लस
जनपद कौशाम्बी। संदीपन घाट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उजिहनी आइमा में एक दबंग जबरन एक गरीब दलित की हिस्से की जमीन कब्जा कर उस पर अवैध निर्माण कर रहा है दलित युवक के मना करने पर दबंग ने उसे जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए भद्दी भद्दी गाली गलौज देते हुए जान से मार डालने की नियत से दौड़ा लिया किसी तरह दलित युवक ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई और मामले की प्रथम सूचना संदीपन घाट थाना में दर्ज कराई हालाकि पुलिस ने मौके पर पहुंची और काम रुकवा दिया मगर उसकी एफआईआर दर्ज नही की गई और दबंग ने फिर से निर्माण कार्य शुरू दीया। परेशान दलित युवक ने एसडीएम सदर प्रयागराज के पास गुहार लगाने पहुंच गया।
जानकारी के मुताबिक सुरेश पुत्र स्व राम प्रताप निवासी ग्राम उजीहनि आइमा के रहने वाले हैं जिसकी हिस्से की जमीन का गाटा संख्या 24 मि० में सहखतेदार हैं। इसी अराजी के सहखातेदार चन्दन लाल ने अपने हिस्से की जमीन दीपक केसरवानी पुत्र केसरी चंद्र केसरवानी निवासी महमूदपुर से बेच दिया जिस जमीन में सुरेश का 1/2 हिस्से की जमीन है जिस पर सुरेश ने धान लगाया हुआ था उसके हिस्से में से करीब 12 फिट चौड़ी जमीन से धान काट कर फेक दिया और जमीन पर दिनांक 25 अक्टूबर को उसी पर कब्जा कर निर्माण कार्य करने लगा जैसे ही इसकी जानकारी सुरेश को लगी तो मौके पर पहुंच कर निर्माण कार्य रोकने के लिए कहा मगर दबंग दीपक केसरवानी ने उसे गाली गलौज देने लगा गाली गलौज का विरोध करने पर उक्त दबंग द्वारा जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए गाली गलौज देते हुए जान से मार डालने की धमकी दी और कहा की चला जा नही तो इसी ज़मीन में मारकर गाड दूंगा। तब सुरेश डरवास मौके से जान बचाकर वहा से चला आया और घटना की सूचना थाने में दी सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर निर्माण कार्य रोकवा दिया उसके बाद कोई कार्यवाही नहीं होने पर दबंग द्वारा दोबारा निर्माण कार्य शुरू दीया परेशान होकर सुरेश ने मामले की लिखित शिकायती प्रार्थना एसडीएम सदर प्रयागराज से गुहार लगाई और मांग किया की जब जब तक जमीन की पैमाइस ना हो जाए तब तक कोई निर्माण कार्य न किया जाए।
Post a Comment