गड्ढा बाना रास्ता कीचड़ में चलाने को मजबूर है ग्रामीण


महमूदपुर मनौरी 


कौशाम्बी। उत्तरप्रदेश शासन भले ही चारो तरफ सड़क व गांव गांव नाली बनने का ढिढोरा पीट रही हो लेकिन जमीन पर इसकी हकीकत कुछ और ही है 


तहसील चायल क्षेत्र के मनौरी से तिल्हापुर मोड़ मेन जीटी रोड से लिंक रास्ता निजामपुर पुरैनी चौराहा जो कि कई गांवों को जोड़ता हुआ प्रयागराज जनपद तक जाने का मार्ग है इस रास्ते से प्रतिदिन हजारों लोग पैदल व गाड़ियों से गुजरते है इस रास्ते के चौराहे की यह दशा है कि पूरा रास्ता गड्ढे व पानी मे तब्दील है जिससे आने जाने वाले राहगीरों को कीचड़ से होकर गांव की ओर जाना पड़ता है कभी कभी आने जाने में राहगीर गाड़ियों से गिर जाते है और चोटहिल हो जाते है

गांव के लोग इस गड्ढे वाले रास्ते व पानी की निकासी को लेकर जिम्मेदार के प्रति आक्रोशित है लोगो ने खबर के माध्यम से जिलाधिकारी से आग्रह किया है कि इस रास्ते को जल्द से जल्द बनवाया जाए जिससे कि आम जनमानस को इस भारी परेशानियों से निजात मिल सके।


गांव के लोग नरेंद्र कुशवाहा ,सीताराम मौर्य ,अनूप केशरवानी ,रामबाबू केशरवानी ,रजत केशरवानी ,पंडा ,राहुल प्रजापति ,प्रमोद प्रजापति आदि



*_अपने आसपास की हर छोटी बड़ी खबरों को देखने के लिए मेरी वेबसाइट पर करे विजिट_*



*_अमन केसरवानी टुडे इंडिया प्लस (7007468543_*

Post a Comment

Previous Post Next Post