मोहर्रम को लेकर थाना सराय अकील में शांति समिति की बैठक, अधिकारियों ने सौहार्द बनाए रखने का दिया संदेश
ताजियादारों, जनप्रतिनिधियों व अफसरों के बीच संवाद, समस्या समाधान का दिया भरोसा
अमन केसरवानी टुडे इंडिया प्लस कौशांबी ( 7007468543)
सराय अकील (कौशांबी):
आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर जिले में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से बुधवार की शाम थाना सराय अकील परिसर में शांति समिति (पीस कमेटी) की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी चायल अभिषेक सिंह एवं उपजिलाधिकारी चायल आकाश सिंह ने संयुक्त रूप से की।
बैठक में क्षेत्र के ताजियादारों, मुस्लिम समुदाय के गणमान्य नागरिकों व अन्य संभ्रांत लोगों के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में संवाद किया गया। अधिकारियों ने सभी से अपील की कि मोहर्रम को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं और प्रशासन को सहयोग करें।
निर्देशों का पालन जरूरी
अधिकारियों ने बैठक के दौरान साफ तौर पर निर्देश दिया कि:
किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें।
सोशल मीडिया पर सतर्कता बरती जाए।
ताजियादारी, जुलूस और मजलिसों का आयोजन प्रशासन द्वारा तय मार्गों और निर्धारित समय के अनुसार ही किया जाए।
हर गतिविधि में नियमों का सख्ती से पालन अनिवार्य होगा।
भाईचारे का प्रतीक है मोहर्रम: अधिकारी
सीओ अभिषेक सिंह व एसडीएम आकाश सिंह ने कहा कि मोहर्रम का पर्व शांति, संयम और आपसी भाईचारे का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है, पुलिस की टीम लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रही है। यदि किसी को कोई समस्या है तो उसकी सूचना तत्काल दी जाए, समाधान प्राथमिकता पर कराया जाएगा।
स्थानीय समस्याओं को लेकर ताजियादारों ने रखी बात
बैठक में मौजूद ताजियादारों ने गांवों के अंदर फैली गंदगी, ढीली विद्युत तारों और जुलूस मार्गों में बाधा बन रहे पेड़ों की शिकायत की। इस पर अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि गांव-गांव में जाकर पुलिस टीम इन समस्याओं का निरीक्षण कर रही है और जो भी समस्या होगी, उसे तुरंत दूर कराया जाएगा।
सीओ और एसडीएम ने कहा कि किसी भी ताजियादार को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी।
घोसिया ग्राम प्रधान ने उठाया गंभीर मुद्दा
ग्राम घोसिया के प्रधान कमलेश कुशवाहा ने करन चौराहे पर भारी मात्रा में जमा कूड़े के ढेर की शिकायत की। उन्होंने बताया कि इसी स्थान पर मोहर्रम के दौरान सभी ताजियाएं एकत्र होती हैं, लेकिन विकास हॉस्पिटल के बगल में स्थित यह कूड़े का ढेर बदबू फैला रहा है और बीच सड़क पर पड़ा है, जो जुलूस में बाधा बन सकता है।
इस पर एसडीएम आकाश सिंह ने तत्काल खंड विकास अधिकारी को फोन कर निर्देशित किया कि उक्त कूड़े को जल्द से जल्द साफ कराया जाए ताकि ताजियादारों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
बैठक में ये रहे प्रमुख लोग मौजूद
इस अवसर पर शहंशाह आलम, मोहम्मद अल्ताफ, मोहम्मद सलमान, मोहम्मद सेफ, मोहम्मद सद्दाम, मोहम्मद इरफान, मोईन अली, अरिज अली, याकूब अहमद, मोहम्मद आवेश, मोहम्मद जुबेर, इरफान मास्टर सहित बड़ी संख्या में ताजियादार, समुदाय के लोग और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने का भरोसा दिलाया।
Post a Comment