घोसिया में सड़क किनारे लगा कूड़े का अंबार बना सिरदर्द, जिला प्रशासन सक्रिय
मुख्य मार्ग की बिगड़ी स्थिति, ताजिया जुलूस और मरीजों की राह में बन रहा बाधा
अमन केसरवानी टुडे इंडिया प्लस कौशांबी ( 7007468543)
नेवादा (कौशांबी), संवाददाता।
जनपद कौशांबी के विकासखंड नेवादा अंतर्गत ग्राम घोसिया के करन चौराहा स्थित विकास हॉस्पिटल के समीप भारी मात्रा में कूड़े का ढेर कस्बेवासियों की मुसीबत का कारण बनता जा रहा है। बताया गया है कि एक भूमि स्वामी ने निर्माण कार्य के दौरान जेसीबी की मदद से जमा कूड़े को उठवाकर सड़क के किनारे डलवा दिया, जिससे पूरे क्षेत्र में गंदगी और दुर्गंध फैल गई है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस कूड़े से न केवल बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है, बल्कि आसपास के अस्पताल में आने वाले मरीजों, विद्यालय के बच्चों और राहगीरों को भी भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि यह सड़क प्रयागराज, चित्रकूट, मऊ और बौद्ध स्थलों को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री और पर्यटक इसी मार्ग से गुजरते हैं।
स्थिति और भी गंभीर हो सकती है, क्योंकि आने वाले दिनों में मोहर्रम पर्व के दौरान क्षेत्र के घोषिया, फकीराबाद, रक्सराई, चयपुरवा, किशुनपुर अंबारी, बुद्धपुरी मोहल्ला सहित लगभग 15 गांवों से ताजियादार बड़ी संख्या में इसी मार्ग से होकर गुज़रते हैं। हजारों की संख्या में श्रद्धालु जुलूस में शामिल होंगे, जिससे यह कूड़ा मार्ग बाधित कर सकता है और संक्रमण का खतरा बढ़ा सकता है।
ग्राम प्रधान ने भेजी शिकायत, प्रशासन हुआ सक्रिय
घोसिया ग्राम प्रधान कमलेश कुशवाहा ने इस गंभीर समस्या को लेकर जिलाधिकारी आकाश सिंह को पत्र भेजकर स्थिति से अवगत कराया। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल उप जिलाधिकारी चायल को निर्देश दिए। एसडीएम आकाश सिंह ने खंड विकास अधिकारी संजय गुप्ता को आदेशित किया कि कूड़े के ढेर को जल्द से जल्द अन्यत्र हटाया जाए और ग्रामीणों को राहत प्रदान की जाए।
स्थानीय लोग बोले – जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो करेंगे विरोध
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे। लोगों की मांग है कि मुख्य मार्ग की साफ-सफाई कर पूरे इलाके को स्वच्छ बनाया जाए।
Post a Comment