चरवा: खेत में मिले महिला व पुरुष के शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत,एक क्लिक में जाने पूरी कहानी 

अमन केसरवानी टुडे इंडिया प्लस कौशांबी ( 7007468543)

कौशांबी (चरवा)। चरवा थाना क्षेत्र के बड़ी गौहानी गांव में रविवार की दोपहर उस वक्त सनसनी फैल गई, जब गांव के पटना तालाब के पास खेतों की ओर गए ग्रामीणों ने एक महिला और एक पुरुष के शव देखे। खेत में पड़े शवों की सूचना पर देखते ही देखते मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वाड और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच-पड़ताल शुरू की।

पहचान हुई मृतक गोरेलाल और गुड़िया के रूप में



ग्रामीणों द्वारा शवों की पहचान बड़ी गौहानी गांव निवासी गोरेलाल (38) पुत्र रामसुख और भिखारी का पुरवा निवासी गुड़िया (45) पत्नी पप्पू राजगीर के रूप में की गई। गोरेलाल की पत्नी संगीता अपने मायके चली गई थी। उसके तीन बच्चे—विकास, आकाश और कोमल हैं। बताया जा रहा है कि गोरेलाल मजदूरी करता था और नशे का आदी था।


गुड़िया की शादी पीपल गांव के पप्पू राजगीर से हुई थी, लेकिन आपसी कलह के चलते वह पिछले 5 वर्षों से अपने मायके में रह रही थी। उसके चार बच्चे हैं, जिनमें दो बेटे—सूरज और रोहित, और दो बेटियां शामिल हैं। ग्रामीणों के अनुसार गुड़िया भी नशे की आदी थी और नरेगा में काम करती थी।

शवों की स्थिति और मिले साक्ष्य



मृत पुरुष के दाहिने हाथ पर ‘दिनेश’ नाम गोदा हुआ था, जबकि महिला का शव आंशिक रूप से जानवरों द्वारा क्षतिग्रस्त किया गया प्रतीत हुआ। महिला ने नीली साड़ी व भगवा ब्लाउज पहना था, लेकिन कपड़े अस्त-व्यस्त मिले। दोनों शव खेत में लगभग 50 फीट की दूरी पर पेट के बल पड़े मिले, और युवक का चेहरा मिट्टी में दबा हुआ था।

मृतकों से लगभग 100 मीटर की दूरी पर एक बाइक बरामद हुई, जो गोरेलाल के नाम पंजीकृत है। इसके अलावा कुछ फटे कपड़े भी पास में पाए गए।

हत्या या आत्महत्या? जांच में उलझा मामला


प्रारंभिक जांच में पुलिस को मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। गांव वालों का कहना है कि शनिवार को गोरेलाल, गुड़िया को गाड़ी से बुलाकर लाया था। दोनों ने रास्ते में शराब भी खरीदी थी। आशंका जताई जा रही है कि उनके साथ तीसरा व्यक्ति भी मौजूद था, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

गांव वालों की मानें तो गुड़िया मजबूत शरीर वाली महिला थी, जिसे अकेले कोई मार नहीं सकता। ऐसे में आशंका है कि हत्या किसी एक व्यक्ति द्वारा नहीं, बल्कि योजनाबद्ध तरीके से कई लोगों द्वारा की गई हो सकती है।

आईजी ने किया मौके का निरीक्षण


घटना की गंभीरता को देखते हुए रविवार शाम करीब 5 बजे प्रयागराज जोन के आईजी अजय मिश्रा भी घटनास्थल पर पहुंचे और बारीकी से निरीक्षण किया। उनके साथ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार भी मौजूद रहे।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, “घटना संदिग्ध है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण की पुष्टि हो सकेगी। जांच जारी है और जल्द ही खुलासा किया जाएगा।”

गांव में दहशत और पुलिस पर उठे सवाल



दोनों शव खेत में 200 मीटर अंदरूनी हिस्से में मिलने और हत्या की आशंका से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं हैं। इस डबल मर्डर से न केवल इलाके में सनसनी फैली है, बल्कि चरवा पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post