जमीन विवाद में विधवा महिला की गोली मारकर हत्या, आरोपी भतीजा फरार
स्थान – मोहिउद्दीनपुर रतगहा, कौशांबी
कौशांबी जनपद के चरवा कोतवाली क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर रतगहा गांव में रविवार को जमीन विवाद ने खौफनाक मोड़ ले लिया। एक विधवा महिला की उसके ही भतीजे ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई और ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतका का पति करीब एक वर्ष पूर्व स्वर्गवास कर चुका था। जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, जो रविवार को हिंसक हो उठा। आरोप है कि महिला के भतीजे ने विवाद के दौरान तैश में आकर गोली चला दी, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। आरोपी भतीजा घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक व फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य संकलित किए।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। पीड़ित परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Post a Comment