पुलिस ने वापस किए 51 लोगों के मोबाइल
कौशांबी मंझनपुर, सर्विलांस टीम ने गुम हुए 51 मोबाइल को बरामद किया है। बुधवार को मोबाइल को उनके स्वामियों को वापस किया गया। एसपी की मौजूदगी में सर्विलांस टीम ने मोबाइल वापस किया। मोबाइल की कीमत साढ़े आठ लाख रुपये बताई जा रही है। खोया हुआ मोबाइल वापस मिलने से लोगों के चेहरे खिले रहे।
एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बुधलवार को प्रेस वार्ता में बताया कि जनपद के कई थाना क्षेत्रों के 51 लोगों के मोबाइल खो गए थे। किसी का बाजार में तो किसी का रास्ते में मोबाइल गिरा था। रिपोर्ट दर्ज कर इसकी जांच सर्विलांस टीम को सौंपी गई थी। सर्विलांस टीम ने इन मोबाइलों को बरामद किया है। बताया कि गुम हुए मोबाइलों की कीमत लगभग साढ़े आठ लाख रुपये है। एसपी ने मोबाइल को उनके स्वामियों को वापस किया। इनमें विनय कुमार पुत्र संगम लाल निवासी काजीपुर, रोबीन कुमार निवासी सुलेम सराय प्रयागराज, कृष्णकांत निवासी रमपुरवा थाना कोखराज, रामू त्रिपाठी निवासी मवई थाना महेवाघाट, प्रज्जवल निवासी चक नगर प्रथम थाना मंझनपुर, श्रवण केशरवानी निवासी अरई सुमेरपुर थाना चरवा, रामचन्द्र पाण्डेय निवासी बसुहार थाना सराय अकिल, बृजेश कुमार निवासी गोसाई तारा थाना मंझनपुर, इन्द्रराज निवासी अन्धावा थाना कोखराज, आकाश कुमार निवासी कादिराबाद थाना मंझनपुर,वीरेन्द्र सिंह निवासी फतेहपुर सहावपुर के अलावा अन्य लोग शामिल रहे। मोबाइल मिलने पर लोगों के चेहरे खिल उठे

Post a Comment