आसमान से बरसी आग ने लोगों को झुलसाया

पारा पहुंचा 45 डिग्री सेल्सियस के पार, लू और गर्मी ने किया बेहाल, सूर्यास्त बाद भी धधकती रही धरती, तपन में नहीं आई कमी


जनपद कौशांबी:जून के पहले पखवाड़े में गर्मी ने प्रचंड रूप धारण कर लिया है। बुधवार को सुबह से ही आसमान से धूप के नाम पर आग बरसने लगी। दोपहर को पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा और गर्म हवाएं चली तो लोग घरों से नहीं निकले। शाम को सूर्यास्त के बाद भी धरती धधकती रही। जरूरी काम से घरों से बाहर निकलने लोगों के शरीर जलते रहे। हालत यह रही कि घरों में ठंडक पहुंचाने वाले उपकरण भी मंगलवार को पूरी तरह से फेल नजर आए।


बारिश से पूर्व अषाढ़ माह के मृगशिरा नक्षत्र के दौरान सबसे अधिक गर्मी पड़ती है। बुधवार को इस नक्षत्र का आखिरी दिन रहा। इसके बाद से बारिश के पहले नक्षत्र के रूप में आद्रा की शुरुआत हो जाएगी। माना जाता है कि इस नक्षत्र के लगने के बाद बारिश शुरू होते ही तापमान में गिरावट आना शुरू हो जाता है। मृगशिरा नक्षत्र के आखिरी दिन आसमान से सुबह से ही धूप के नाम पर आग बरसी। सुबह के नौ बजे से ही घरों में बैठना मुश्किल हो रहा था। दोपहर में तो स्थिति यह हो गई कि एक मिनट भी धूप बर्दाश्त ही नहीं हो रही थी। धूप व लू से सहमे लोगों को घरों के अंदर भी राहत नहीं मिल पा रही थी। दिनभर हालात ऐसे रहे कि घरों से बाहर निकलते ही शरीर झुलसने लगता था। इतना ही नहीं तल्ख धूप के बीच लू के थपेड़ों से तो जनमानस सहम सा गया। बावजूद इसके कुछ लोगों को इलाज, नौकरी, खेती आदि कार्यों के लिए मजबूरन घरों से निकलना पड़ा। गर्मी इतनी प्रचंड रही कि शाम को सूर्यास्त के बाद भी घर के अंदर व बाहर तपन कम होने का नाम नहीं ले रही थी। इस दौरान घरों में लगे कूलर, पंखे पूरी तरह से शोपीस बने रहे। पंखों से गर्म हवा निकल रही थी तो कूलर ठंडा करने के नाम पर उमस बढ़ा रहा था। इतना ही नहीं जिन घरों में एसी लगी हुई है वह भी कमरों को ठंडा नहीं कर पा रही थी। बहरहाल जिस गति से तापमान लगातार बढ़ रहा है, आने वाले दिनों में मौसम में तब्दीली नहीं आई तो स्थिति और भयावह हो सकती है। एक-दो डिग्री पारा बढ़ते ही लोगों का न केवल सड़क पर चलना मुश्किल हो जाएगा बल्कि राह चलते हीट स्ट्रोक होने से लोगों की जान पर भी बन जाएगी

Post a Comment

Previous Post Next Post